Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर से महज एक यात्री को लेकर दुबई पहुंची Air India की फ्लाइट, जानिए पूरा मामला

    UAE में रहकर बिजनेस करने वाले भारतीय कारोबारी एस पी सिंह ओबेरॉय को एक सुखद सरप्राइज मिला है। दरअसल ओबेरॉय ने अमृतसर से दुबई जाने वाली Air India की फ्लाइट को बोर्ड किया तो वह इस विमान में अकेले यात्री थे।

    By Ankit KumarEdited By: Updated: Sat, 26 Jun 2021 08:13 AM (IST)
    Hero Image
    पिछले पांच सप्ताह में यह तीसरा मौका था, जब एक यात्री को लेकर भारत से कोई फ्लाइट दुबई गई है।

    नई दिल्ली, पीटीआइ। UAE में रहकर बिजनेस करने वाले भारतीय कारोबारी एस पी सिंह ओबेरॉय को एक सुखद सरप्राइज मिला है। दरअसल, ओबेरॉय ने अमृतसर से दुबई जाने वाली Air India की फ्लाइट को बोर्ड किया तो वह इस विमान में अकेले यात्री थे। वह अमृतसर से सुबह 3.45 बजे उड़ान भरने वाले Air India के विमान में वह एक मात्र पैसेंजर थे। ओबेरॉय के पास गोल्डन वीजा है। इस वीजा को होल्ड करने वाले को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 10 साल रहने की अनुमति होती है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ओबेरॉय के पास इकोनॉमी क्लास की टिकट थी। उड़ान के दौरान उन्होंने क्रू मेंबर्स के साथ तस्वीरें लीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India ने इस बारे में स्टेटमेंट के लिए पीटीआई द्वारा किए गए आग्रह पर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।

    पांच सप्ताह में तीसरा मामला

    पिछले पांच सप्ताह में यह तीसरा मौका था, जब महज एक यात्री को लेकर भारत से कोई फ्लाइट दुबई गई है। इससे पहले 19 मई को 40 वर्षीय भावेश जावेरी Emirates की मुंबई से दुबई जाने वाली फ्लाइट के एकमात्र पैसेंजर थे। तीन दिन बाद Oswald Rodrigues नामक एक मात्र पैसेंजर को एयर इंडिया की एक फ्लाइट मुंबई से दुबई लेकर गई थी।

    कोरोना से प्रभावित हुआ है भारत-दुबई रूट

    कोरोना महामारी से पहले भारत-दुबई रूट सबसे आकर्षक रूट्स में शामिल था। इसकी वजह भारत-दुबई रूट के लिए जबरदस्त डिमांड थी। हालांकि, महामारी के बाद भारत-दुबई रूट पर ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुई है।

    भारत का एविएशन सेक्टर इस साल अप्रैल और मई में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ था। हाल में इसमें फिर से तेजी आ रही है। भारत ने कोरोना महामारी की पहली लहर के समय 23 मार्च, 2020 को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया था। हालांकि, मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन मई, 2020 से हो रहा है। इसके अलावा जुलाई 2020 में 27 देशों के साथ एयर बबल पैक्ट्स के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है।

    भारत और UAE के बीच भी एयर बबल एग्रीमेंट के तहत ही उड़ानों का परिचालन हो रहा है। इस एग्रीमेंट के तहत दोनों देशों के बीच पाबंदियों के साथ सीमित उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है।