Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, एक ही वेबसाइट से बुक होंगे दोनों के टिकट्स

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 11:29 PM (IST)

    एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। एयरलाइन ने एकीकृत आरक्षण प्रणाली की शुरुआत की है। इससे यात्री अब एक ही एकीकृत वेबसाइट के जरिए दोनों एयरलाइनों के लिए टिकट बुकिंग कर सकते हैं। File Photo

    Hero Image
    एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया ने ग्राहकों को दी खुशखबरी।

    नई दिल्ली, पीटीआई। एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। एयरलाइन ने एकीकृत आरक्षण प्रणाली की शुरुआत की है। इससे यात्री अब एक ही एकीकृत वेबसाइट के जरिए दोनों एयरलाइनों के लिए टिकट बुकिंग कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 मार्च से सेवा शुरू

    बता दें कि यह प्रणाली एयरएशिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विलय का एक हिस्सा है। जानकारी के मुताबिक, एयरलाइन ने 27 मार्च से ये व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके साथ ही दोनों एयरलाइनों का एक कॉमन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कस्टमर सपोर्ट सिस्टम होगा।

    अधिग्रहण के पांच महीने बाद फैसला

    बता दें कि एयर इंडिया द्वारा पूरी तरह से एयरएशिया इंडिया का अधिग्रहण किए जाने के पांच महीने बाद यह व्यवस्था शुरू की गई है। करीब तीन महीने पहले एयरएशिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों एयरलाइनों के लिए एक ही सीईओ को नियुक्त किया गया था।

    एक ही वेबसाइट से टिकट्स होंगे बुक

    एयरलाइन ने बताया, "यात्री अब सभी नई वेबसाइट airindiaexpress.com पर टिकट बुकिंग कर सकते हैं।" कंपनी ने बताया कि आने वाले महीनों में दोनों एयरलाइंस अन्य आंतरिक प्रणालियों को एकीकृत करेगी। एयरलाइन ने कहा कि नई एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रमुख घरेलू शहरों और एयर इंडिया के तेजी से फैलते अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करने पर जोर दे रही है।

    एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया के कोर रिजर्वेशन और पैसेंजर-फेसिंग सिस्टम का विलय एयर इंडिया समूह के बदलाव के सफर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

    बता दें कि एयरएशिया इंडिया 19 घरेलू गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस 19 भारतीय शहरों से 14 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है।