Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छे मानसून से रिकॉर्ड खरीफ उत्पादन की उम्मीद; घटिया कीटनाशकों पर क्या कहा कृषि मंत्री शिवराज ने

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 04:20 PM (IST)

    कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouhan ने इस बार रिकॉर्ड Kharif Production की उम्मीद जताई है। उनका यह अनुमान सामान्य से अधिक मानसून की बारिश और सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों के चलते है। कृषि मंत्री 15 दिनों के देशव्यापी दौरे पर हैं। इस दौरान वे किसानों से भी रूबरू हो रहे हैं और उनकी समस्याओं को जान रहे हैं।

    Hero Image
    घटिया कीटनाशक के खिलाफ सख्त कानून जरूरीः शिवराज सिंह चौहान

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का कहना है कि अगले महीने से शुरू होने वाले खरीफ सीजन 2025-26 में रिकॉर्ड अनाज उत्पादन (Kharif Production) का अनुमान है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में कृषि मंत्री ने नकली और खराब क्वालिटी के कीटनाशकों की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए सख्त नियमों की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि फर्टिलाइजर के संतुलित इस्तेमाल के लिए सॉइल हेल्थ कार्ड को बेहतर तरीके से लागू करना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉलिसी तथा रिसर्च को बेहतर बनाने में मदद

    कृषि मंत्री इन दोनों 15 दिन के देशव्यापी ‘विकसित कृषि अभियान’ पर हैं। उन्होंने कहा कि खरीफ की बुवाई से पहले इस अभियान से पॉलिसी तथा रिसर्च को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इसका मकसद कृषि उत्पादन बढ़ाना है।

    कृषि मंत्रालय के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार 2024-25 के खरीफ सीजन में देश में 16.80 करोड़ टन अनाज का उत्पादन हुआ था। वर्ष 2014-15 से अब तक खरीफ सीजन में अनाज उत्पादन 31.23 प्रतिशत बढ़ा है।

    नकली कीटनाशकों से निपटने के लिए सख्त कानून चाहिए

    कृषि मंत्री इस अभियान के तहत अभी तक 10 राज्यों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर किसानों ने बताया कि फसलों की कुछ किस्मों में कीटों के प्रति रेजिस्टेंस डेवलप हो गया है। किसानों ने नकली कीटनाशकों को लेकर चिंता जताई और उपज के दाम तेजी से घटने की स्थिति में बेहतर सुरक्षा की मांग की। कृषि मंत्री ने कहा कि नकली कीटनाशकों से निपटने के लिए सख्त कानून (Agriculture Law) की जरूरत है। अभी नकली कीटनाशक बेचने वाले पेनल्टी देकर बच जाते हैं।

    उन्होंने कहा कि इस इनपुट के आधार पर अल्प अवधि, मध्यम अवधि और दीर्घ अवधि के लिए रिसर्च प्लान और पॉलिसी बनाई जाएगी। इन प्रयासों और अच्छे मानसून की मदद से 2025-26 में खरीफ का अनाज उत्पादन रिकॉर्ड रहने की उम्मीद है।

    जल्दी आगमन के बाद ठहर गया है मानसून

    खरीफ सीजन के तहत धान की बुवाई आमतौर पर जुलाई से शुरू होती है। मौसम विभाग ने जून से सितंबर तक पूरे सीजन में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान जताया है। वैसे तो देश के कई राज्यों में मानसून समय से पहले आ गया, लेकिन इस समय यह ठहरा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 जून से 18 जून के बीच इसके फिर से रिवाइव होने की उम्मीद है। तब यह मध्य और पूर्वी इलाकों में आगे बढ़ेगा।

    दलहन और तिलहन उत्पादन पर कृषि मंत्री ने कहा कि इनके आउटपुट में सुधार आया है, लेकिन आयात पर निर्भरता कम करने और आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए अभी भारत को काफी आगे जाना पड़ेगा।