Aditya Birla Lifestyle ने डीर्मजर के बाद शेयर बाजार में की एंट्री, जानें कितने पर हुआ लिस्ट?
देश का सबसे बड़ी संस्था में से एक Aditya Birla Group से उसका बड़ा भाग Aditya Birla Retail and Fashion अलग हुआ था। ये 1:1 की रेश्यो में 22 मई को अलग हुआ। आज 23 जून, 2025 को Aditya Birla Retail and Fashion, Aditya birla Lifestyle नाम से शेयर बाजार में प्रवेश हुआ है। इस कंपनी का शेयर 3 रुपये कम पर लिस्ट हुआ।
-1750654009238.webp)
Aditya Birla Lifestyle कितने पर हुआ लिस्ट, निवेशकों को मुनाफा हुआ या नुकसान
नई दिल्ली। Aditya Birla से अलग होने के बाद Aditya Birla Lifestyle एक नई कंपनी बनकर आज एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर लिस्ट हुआ है।
कितने पर हुआ लिस्ट ?
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक इसका इश्यू प्राइस 170 रुपये था। हालांकि ये एनएसई 167 रुपये पर लिस्ट हुआ है। इसमें 3 रुपये प्रति शेयर की कमी दर्ज की गई है। बीएसई पर ये 167.75 पर लिस्ट हुआ है।
लिस्टिंग के बाद Aditya Birla Lifestyle के शेयर 10 दिन तक ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट पर रहेंगे।
डीर्मजर के बाद क्या-क्या बदला?
रिकॉर्ड डेट यानी जिस दिन Aditya Birla Lifestyle, Aditya Birla Group से अलग हुआ, उस दिन उसे 122 करोड़ शेयर्स दिए गए। ये अपनी पेरेंट कंपनी Aditya Birla से 22 मई को अलग हुआ था।
अलग होने के बाद आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने एक नई कंपनी आदित्य बिरला लाइफस्टाइल ब्रांड लिमिटेड का गठन किया है। अब ये कंपनी आदित्य बिरला ग्रुप की सब्सिडी नहीं रही है, ये एक स्वतंत्र भाग बन गई है।
ये कंपनी अपनी पेरेंट कंपनी आदित्य ग्रुप से 1:1 रेश्यो पर अलग हुई है। इसके इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। जिसका मतलब है कि निवेशकों के पास डीर्मजर के बाद भी उतना ही शेयर रहेगा, जितना उनके पास पहले था। अगर किसी निवेशक के पास आदित्य बिरला फैशन का 100 शेयर्स थे, तो अलग होने के बाद उसके पास आदित्य बिरला लाइफस्टाइल का भी 100 शेयर्स होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।