Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज 67% क्यों गिर गए Aditya Birla Fashion के शेयर, आपको पता चला?

    Updated: Thu, 22 May 2025 04:23 PM (IST)

    देश की प्रमुख फैशन एवं रिटेल कंपनी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर में (aditya birla fashion share price) में आई 67% की भारी भरकम गिरावट ने ज्यादातर निवेशकों को चौंका दिया। इतनी बड़ी गिरावट कम ही मौकों पर देखने को मिलती है। हालांकि यह गिरावट किसी बुरी खबर की वजह से नहीं बल्कि एक टेक्निकल वजह से आई है।

    Hero Image
    आज 67% क्यों टूट गए आदित्य बिड़ला फैशन के शेयर,

    मुंबई। देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों में शुमार आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) के शेयर (Aditya Birla Fashion share price) आज बाजार खुलने के एक घंटे के भीतर ही 67% लुढ़क गए। कल जो शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 364.40 रुपये पर था, वह आज फिसलकर 88.80 रुपये पर आ गया। इस गिरावट ने सभी हैरान कर दिया। ऐसा क्या हो गया कि इस शेयर में इतनी गिरावट आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें, इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। aditya birla fashion share price में यह गिरावट कंपनी के डीमर्जर के चलते आई है। ABFRL ने अपने लाइफस्टाइल बिजनेस को अलग कर दिया है, जो अब आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (ABLBL) नाम से जानी जाएगी। गुरुवार को डीमर्जर का रिकॉर्ड डेट था, इसीलिए शेयर में यह गिरावट आई।

    आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल का मूल्य कल तक 364.40 रुपए था, लेकिन डिमर्जर के बाद आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल की कीमत 88.80 रह गई। इसके बची हुई वैल्यू यानी 364.40-88.80=275.60 आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड के शेयर में चली गई। यानी निवेशकों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

    आदित्य बिड़ला फैशन के डीमर्जर से शेयरधारकों को नई कंपनी में कितना शेयर मिलेगा?

    ABFRL के मौजूदा शेयरधारकों को नई कंपनी के शेयर 1:1 अनुपात में मिलेंगे। इसका मतलब है कि ABFRL में मौजूद हर एक शेयर के लिए निवेशकों को आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स का एक शेयर मिलेगा।

    आदित्य बिड़ला फैशन डिमर्जर: नए शेयर कब लिस्ट होंगे?

    अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है। आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध किए जाएंगे। आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिस्टिंग की तारीख घोषित की जाएगी।

     

    comedy show banner
    comedy show banner