Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक झटके में 7 करोड़ शेयरों का सौदा, बुरी तरह गिरे बिड़ला ग्रुप की कंपनी के शेयर; अब आगे क्या?

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:02 AM (IST)

    ABFRL Stock Decline आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के शेयरों में ब्लक डील के बाद बड़ी गिरावट आई है और प्राइस 10 फीसदी तक गिर गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्लिपकार्ट ने ब्लॉक डील के जरिए आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल में अपनी पूरी 6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने वाली थी।

    Hero Image
    आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयरों में बड़ी गिरावट आई।

    नई दिल्ली. आदित्य बिड़ला समूह की एक कंपनी के शेयरों में बड़ी डील के बाद तेज गिरावट आई है। आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL share price drop) के शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। ABFRL के शेयर 81.70 रुपये पर खुले और शुरुआती कारोबार में 73 रुपये का निचला स्तर छु लिया। दरअसल, शेयरों में यह गिरावट एक बल्क डील के चलते हुई है, जिसमें 617 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 7.6 करोड़ शेयर या 6.23 प्रतिशत इक्विटी बेची गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसने बेचे साढ़े 7 करोड़ शेयर

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लिपकार्ट ने ब्लॉक डील के जरिए आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल में अपनी पूरी 6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने वाली थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 600 करोड़ रुपये है और गोल्डमैन सैक्स इस ट्रांजेक्शन को पूरा करने वाला ब्रोकर बताया जा रहा है।

    फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट्स भारत में कैटेगरी II के तहत फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर के रूप में रजिस्टर्ड है। एबीएफआरएल में अपनी हिस्सेदारी को बेचने का फैसला भारत के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी रिटेल मार्केट में बदलती प्राथमिकताओं के बीच फ्लिपकार्ट के स्टैटेजिक पोर्टफोलियो रिस्ट्रक्चरिंग के तौर पर देखा जा रहा है। इस डील के बाद ABFRL के शेयरों बड़े वॉल्युम (18 करोड़ शेयर) के साथ कारोबार हो रहा है और शेयरों का भाव 77.69 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस गिरावट के साथ ही ABFRL के शेयरों ने 52 सप्ताह का निचला स्तर छू लिया है, मई 2024 में शेयरों का 81 रुपये था।

    हाल ही में आदित्य बिड़ला समूह की इस कंपनी ने मार्च तिमाही में 23.55 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया था, जो पिछले साल की समान तिमाही के 266.36 करोड़ रुपये के घाटे से काफी कम है। ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 1,719.48 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1,575.12 करोड़ रुपये था।

    बता दें कि एबीआरएल, भारत के टॉप फैशन ब्रांड में से एक है। इस कंपनी के पोर्टफोलियो में पैंटालून्स, एलन सोली जैसे पॉपुलर ब्रांड और कई ग्लोबल लेबल शामिल हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner
    comedy show banner