Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अंबानी और अदाणी ने इस खास बिजनेस के लिए मिलाया हाथ, सप्लाई करेंगे मुकेश अंबानी और ये सामान बेचेंगे गौतम अदाणी

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 02:44 PM (IST)

    अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) और जियो-बीपी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटिश पेट्रोलियम के बीच ज्वाइंट वेंचर, ने भारत में ईंधन की रिटेल बिक्री के अनुभव को बदलने के लिए एक अहम समझौता किया है। इस समझौते में दोनों कंपनियां अपने स्टेशन और रिसोर्स की मदद से ग्राहकों को ऑटो ईंधन विकल्पों की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएंगी।

    Hero Image

    फाइल फोटो

    नई दिल्ली। मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी, देश के दो बड़े उद्योगपति हैं, और नेटवर्थ के मामले में एक-दूसरे को टक्कर देते हैं। इन दोनों बिजनेसमैन के बीच वर्चस्व की लड़ाई चलती रहती है, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब अदाणी और अंबानी ने किसी बिजनेस को साथ करने के लिए हाथ मिलाया है। दरअसल, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) और जियो-बीपी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटिश पेट्रोलियम के बीच ज्वाइंट वेंचर, ने भारत में पेट्रोल-डीजल की रिटेल बिक्री के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए एक अहम समझौता किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस करार के तहत दोनों कंपनियां अपने स्टेशन और रिसोर्स की मदद से ग्राहकों को ऑटो ईंधन विकल्पों की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएंगी। इससे पहले मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी पावर की मध्य प्रदेश में एक बिजली परियोजना में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

    अदाणी-अंबानी की इस डील में क्या खास

    अदाणी टोटल गैस और जियो-बीपी के बीच हुए इस एग्रीमेंट के तहत, चयनित ATGL ईंधन स्टेशन पर जियो-बीपी के हाई-परफॉर्मेंस वाला पेट्रोल और डीजल ऑफर करना शुरू कर देंगे।

    ATGL के अधिकृत भौगोलिक क्षेत्रों (GAs) के दायरे में जियो-बीपी आउटलेट स्थापित किया जाएगा। इस समझौते का उद्देश्य परिवहन उपभोक्ताओं के लिए ईंधन की पहुँच और सुविधा को बढ़ाना है।

    अदाणी टोटल गैस का बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क

    बता दें कि अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रुप और टोटल एनर्जीज के बीच एक ज्वाइंट बिजनेस वेंचर है। यह भारत के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन में एक अहम प्लेयर है। यह कंपनी रेसिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल ग्राहकों को पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति करती है और लगभग 650 सीएनजी स्टेशनों का नेटवर्क संचालित करती है।

    वहीं, जियो-बीपी एक प्रमुख मोबिलिटी सॉल्युशन प्रोवाइडर है, जिसके पास पूरे भारत में लगभग 2,000 रिटेल फ्यूल सेंटर का नेटवर्क है। यह कंपनी हाई क्वालिटी फ्यूल समेत कम कार्बन उत्सर्जन करने वाले बेहतर ईंधन का बिजनेस करती है।