Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अदाणी समूह ने जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेची, इन कंपनियों में हुई डील

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Thu, 02 Mar 2023 07:57 PM (IST)

    अदाणी समूह के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग विवाद के मुद्दे पर जांच समिति बैठने की बात कही है वहीं आज कई दिनों बाद समूह के शेयरों में तेजी देखी गई।

    Hero Image
    Adani Promoters Raise Rs 15446 Crore Selling Stakes to GQG Partners

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अदाणी समूह ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने समूह की चार सूचीबद्ध कंपनियों में अपनी कुछ हिस्सेदारी अमेरिकी इक्विटी निवेशक बुटीक जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेच दी है।

    एक बयान में समूह ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ), अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL), अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (ATL) और अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के शेयर सेकेंडरी मार्केट ब्लॉक डील के जरिए बेचे गए।

    इस डील के बाद GQG को भारतीय बाजार में एक नई पहचान मिलेगी। अदाणी समूह ने कहा कि इसने भारतीय बुनियादी ढांचे के विकास में GQG को एक प्रमुख निवेशक बना दिया है।

    अर्थव्यवस्था में इन कंपनियों की महत्वपूर्ण भूमिका

    जीक्यूजी पार्टनर्स के अध्यक्ष राजीव जैन ने एक बयान में कहा कि इन कंपनियों के लिए दीर्घकालिक विकास की पर्याप्त संभावनाएं हैं और हम उन कंपनियों में निवेश करके प्रसन्न हैं जो भारत की अर्थव्यवस्था और ऊर्जा बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी जुगेशिंदर (रॉबी) सिंह ने एक बयान में कहा कि हम अपने बुनियादी ढांचे, टिकाऊ ऊर्जा, रसद और ऊर्जा संक्रमण के फोर्टफोलियो में एक रणनीतिक निवेशक के रूप में जीक्यूजी की भूमिका को महत्व देते हैं। यह लेन-देन वैश्विक निवेशकों के निरंतर विश्वास को दर्शाता है।

    आज तेजी के साथ बंद हुए अदाणी ग्रुप के शेयर

    • अदाणी समूह के शेयरों ने आज के सत्र में बाजार पूंजीकरण में 30,000 करोड़ रुपये जोड़े।
    • समूह की सभी कंपनियां लाभ के साथ बंद हुईं। पिछले तीन सत्रों में बाजार पूंजीकरण के मामलों में अदाणी ने 1 लाख करोड़ रुपये जोड़े हैं।
    • अदाणी एंटरप्राइजेज दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।
    • अदाणी पोर्ट्स निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ समाप्त हुए।
    • समूह की अधिकांश कंपनियां 5 प्रतिशत के ऊपरी सर्किट पर समाप्त हुईं।
    • एसीसी और अंबुजा को क्रमश: 1.4 फीसदी और 4.5 फीसदी का फायदा हुआ