अदाणी ग्रुप ने खरीद ली ये दिवालिया पावर कंपनी, 4000 करोड़ में सौदा, बाजार खुलते ही उछले शेयर
Adani Power Acquires VIPL अदाणी पावर लिमिटेड ने 4000 करोड़ रुपये में विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि अदानी पावर लिमिटेड ने वीआईपीएल की 100% शेयरहोल्डिंग हासिल कर ली है। 7 जुलाई 2025 से वीआईपीएल कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है।
नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप लगातार हर क्षेत्र में अपने बिजनेस का विस्तार कर रहा है। इसी कड़ी में अदाणी पावर ने एक दिवालिया कंपनी को खरीद लिया है। एनर्जी सेक्टर में सकिय अदाणी ग्रुप की कंपनी, अदाणी पावर ने 07 जुलाई, 2015 को कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया ("CIRP") से गुजर रही कंपनी वीआईपीएल (VIPL) का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अधिग्रहण की यह पूरी प्रोसेस, दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 ("IBC") के प्रावधानों के तहत, राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण, मुंबई बेंच द्वारा 18 जून, 2025 के आदेश के अनुसार की गई है।
अदाणी पावर ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में बताया कि अदानी पावर लिमिटेड ने 600 मेगावाट के वीआईपीएल में 100% शेयरहोल्डिंग हासिल कर ली है। 7 जुलाई 2025 से वीआईपीएल कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है। इस अधिग्रहण के बाद अदाणी पावर के शेयर प्री-ओपन ट्रेड में एक फीसदी की तेजी के साथ 603 रुपये पर खुले हैं।
भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर कंपनी
भारत की सबसे बड़ी निजी ताप विद्युत उत्पादक कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड ने 4,000 करोड़ रुपये में विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। वीआईपीएल महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बुटीबोरी में स्थित 2×300 मेगावाट का घरेलू कोयला आधारित बिजली संयंत्र है।
ऑपरेशनल कैपिसिटी और बढ़ी
इस अधिग्रहण के साथ अदाणी पावर अपनी ऑपरेशन कैपिसिटी को 18,150 मेगावाट तक ले जाता है। अदाणी ग्रुप की यह कंपनी ब्राउनफील्ड और ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के संयोजन के माध्यम से अपने बेस लोड बिजली उत्पादन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है।
वर्तमान में मध्य प्रदेश में सिंगरौली-महान, छत्तीसगढ़ में रायपुर, रायगढ़ और कोरबा और राजस्थान में कवाई में कंपनी अपने मौजूदा स्थानों पर 1,600 मेगावाट के छह ब्राउनफील्ड अल्ट्रासुपरक्रिटिकल पावर प्लांट (यूएससीटीपीपी) का निर्माण कर रहा है।
अदाणी पावर के सीईओ एसबी खयालिया ने कहा, “वीआईपीएल का अधिग्रहण अदाणी पावर की रणनीति को लेकर मील का पत्थर है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। हम सस्ती बेस-लोड बिजली प्रदान करके भारत में ‘सभी के लिए बिजली’ के संकल्प को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।