Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adani Groups Q3 Result: बजट के दिन अदाणी ग्रुप्स के इन कंपनियों ने जारी किये तिमाही नतीजे, जानिए कितना हुआ मुनाफा और कैसा रहा कंपनी की परफॉर्मेंस

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 01 Feb 2024 08:59 PM (IST)

    Adani Groups Q3 Result Today आज अंतरिम बजट पेश किया गया। इस बजट का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है। आज Adani Enterprises Adani Ports ने अपने तिमाही नतीजों के शेयर जारी किये हैं। चलिए जानते हैं कि दिसंबर तिमाही तक कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा रहा है? इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं। पढ़ें पूरी खबर

    Hero Image
    बजट के दिन अदाणी ग्रुप्स के इन कंपनियों ने जारी किये तिमाही नतीजे

    पीटीआई, नई दिल्ली। आज संसद में आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया गया। बजट वाले दिन अदाणी ग्रुप्स (Adani Groups) की दो कंपनियों Adani Enterprises, Adani Ports ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिये हैं। इस नतीजे में कंपनी ने अपेन वित्तीय प्रदर्शन के बारे में बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी पोर्ट्स

    अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एपीएसईज़ेड) ने दिसंबर 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही जारी किये। इस नतीजे नें कंपनी ने बताया कि उसका समेकित लाभ में 65.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,208.21 करोड़ रुपये रहा। बता दें कि अदाणी पोर्ट्स देश की सबसे बड़ी एकीकृत लॉजिस्टिक्स कंपनी है।

    कंपनी के नियामक फाइलिंग के अनुसार,एक साल पहले 1,336.51 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

    वहीं, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल आय एक साल पहले की अवधि में 5,051.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,426.95 करोड़ रुपये हो गई। इसके अलावा कुल खर्च एक साल पहले के 3,507.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,588.10 करोड़ रुपये हो गया।

    अदाणीएंटरप्राइजेज लिमिटेड

    अरबपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) के समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने बताया कि नई ऊर्जा, हवाई अड्डों और सड़क व्यवसायों में मजबूत प्रदर्शन की वजह से कंपनी का तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक हो गया है।

    कंपनी ने एक बयान में कहा अक्टूबर-दिसंबर में 1,888 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। जबकि कंपनी के नए ऊर्जा क्षेत्र में ग्रीन हाइड्रोजन व्यवसाय में टैक्स ऑफ्टर इंटरेस्ट 4 गुना से अधिक बढ़कर 1,655 करोड़ रुपये हो गया।

    वहीं, सड़क व्यवसाय EBITDA दोगुना से अधिक बढ़कर 910 करोड़ रुपये हो गया। हवाईअड्डा कारोबार का EBITDA 27 फीसदी बढ़कर 1,774 करोड़ रुपये रहा।

    तीसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 7 प्रतिशत बढ़कर 28,827 करोड़ रुपये हो गया। 31 दिसंबर को समाप्त नौ महीने की अवधि के लिए एईएल ने 77,702 करोड़ रुपये के राजस्व पर 2,790 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

    इसका मतलब हैकि कंपनी का लाभ 59 प्रतिशत बढ़ा जबकि राजस्व 27 प्रतिशत कम हुआ।

     

    comedy show banner
    comedy show banner