बड़ी खबर! अदाणी ग्रुप बेचेगा AWL की 20% हिस्सेदारी, विल्मर समूह खरीदार, जानें कितने में हुई डील?
Adani Group News अदाणी इंटरप्राइजेज़ ने FMCG यूनिट AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड की 20% हिस्सेदारी सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल (Wilmar International) को बेचने का सौदा किया है। यह सौदा 7149 करोड़ रुपए में हुआ जो 275 रुपए प्रति शेयर की दर से हुआ। इस डील के बाद विल्मर की AWL में हिस्सेदारी बढ़कर 64% हो गई और अदाणी समूह की हिस्सेदारी घटकर 11% रह गई है।

नई दिल्ली| Adani Group News : गुरुवार को अदाणी ग्रुप से बड़ी खबर सामने आई। अदाणी इंटरप्राइजेज़ ने अपनी FMCG यूनिट AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड की 20% हिस्सेदारी सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल (Wilmar International) को बेचने का सौदा किया है। यह सौदा 7,149 करोड़ रुपए में हुआ, जो 275 रुपए प्रति शेयर की दर से हुआ।
इस डील के बाद विल्मर की AWL में हिस्सेदारी बढ़कर 64% हो गई और अदाणी समूह की हिस्सेदारी घटकर 11% रह गई है। इससे पहले जनवरी में अदाणी ने 13.5% हिस्सेदारी 4,850 करोड़ रुपए में बेची थी। वहीं इस डील के बाद विल्मर कंपनी की सबसे बड़ी शेयर होल्डर बन गई है। जनवरी 205 में अदाणी ग्रुप ने ऑफर फॉर सेल के जरिए 4,850 करोड़ रुपए में शेयर बेचे थे। तब भी प्रति शेयर भाव 275 रुपए था।
विशेषज्ञों का मानना है कि अदाणी ग्रुप धीरे-धीरे FMCG सेक्टर से बाहर निकल रहा रहा है। साथ ही, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर फोकस बढ़ा रहा है, जो उसकी रणनीति का हिस्सा है। AWL फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल, आटा और अन्य दूसरे प्रोडक्ट बनाती है।
शेयर में आई तूफानी तेजी
इस खबर के सामने आते ही AWL के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। बाजार खुलते ही शेयर 5 फीसदी तक चढ़ गए और 264 रुपए से 283 रुपए के बीच ट्रेड करने लगे। शेयर 279.15 रुपए के लेवल पर बंद हुए और इनमें कुल 6.40 फीसदी का उछाल आया।
अदाणी ग्रुप का यह शेयर पिछले 6 महीने में 5 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। हालांकि, इसने पिछले एक साल में 13 फीसदी और पांच साल में 26 फीसदी से ज्यादा का नुकसान कराया है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।