Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adani Group बिहार में करेगा भारी निवेश, 53 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

    Adani Group Investment Plan अदाणी ग्रुप बिहार में 27900 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यह इन्वेस्टमेंट थर्मल पावर स्मार्ट मीटर सीमेंट लॉजिस्टिक्स गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्री-लॉजिस्टिक्स समेत अलग-अलग सेक्टर में होगा। सबसे अधिक अदाणी 2300 करोड़ रुपये का निवेश ग्रुप लॉजिस्टिक्स गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्री-लॉजिस्टिक्स सेक्टर में किया जाएगा। आइए अदाणी ग्रुप के बिहार इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में जानते हैं।

    By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Fri, 20 Dec 2024 05:09 PM (IST)
    Hero Image
    अदाणी ग्रुप बिहार के वारिसलीगंज में कई फेज में 10 MMTPA की सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी स्थापित करेगा।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी (Gautam Adani) के अदाणी ग्रुप ने बिहार में 27,900 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया है। इससे लगभग 53,500 लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा होंगे। अदाणी ग्रुप यह निवेश थर्मल पावर, स्मार्ट मीटर, सीमेंट, लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्री-लॉजिस्टिक्स समेत अलग-अलग सेक्टर में करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बात का एलान अदाणी एंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर (एग्रो, ऑयल एंड गैस) और डायरेक्टर प्रणव अदाणी ने शुक्रवार (20 दिसंबर) को 'बिहार बिजनेस कनेक्ट इन्वेस्टर समिट 2024' में किया। उन्होंने इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री के काम और विजन की तारीफ भी की। आइए जानते हैं कि अदाणी ग्रुप बिहार में किस तरह से निवेश करेगा।

    तीन सेक्टर में 2,300 करोड़ रुपये का निवेश

    अदाणी ग्रुप लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्री-लॉजिस्टिक्स सेक्टर्स में कुल 2,300 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेगा। इससे 27,000 अतिरिक्त डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार के मौके भी पैदा होंगे। अडाणी ग्रुप का कहना है कि वह पहले इन सेक्टर में 850 करोड़ रुपये कर चुका है। इससे 25,000 लोगों को रोजगार मिला है।

    स्ट्रैटेजिक इन्फ्रा में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश

    अदाणी ग्रुप गति शक्ति रेलवे टर्मिनल्स, ICDs (इनलैंड कंटेनर डिपो) और इंडस्ट्रियल वेयरहाउसिंग पार्क्स समेत राज्य में स्ट्रैटेजिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे भी बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होने का अनुमान है।

    स्मार्ट मीटर्स के लिए 2,100 करोड़ रुपये

    अरबपति गौतम अदाणी की अगुआई वाला ग्रुप सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर समेत पांच शहरों में बिजली खपत की निगरानी को ऑटोमेट करने की दिशा में काम करेगा। अदाणी ग्रुप 28 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर बनाने और उन्हें इंस्टॉल करने के लिए 2,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे 4,000 से अधिक लोगों को नौकरियां मिलेंगी।

    सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी बड़ा निवेश

    अदाणी ग्रुप बिहार के वारिसलीगंज में कई फेज में 10 MMTPA की सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी स्थापित करेगा। इसके लिए 2,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे 9,000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरियां मिलेंगी। इस ग्रीनफील्ड सीमेंट प्रोजेक्ट की नींव जुलाई 2024 में रखी गई थी।

    एनर्जी सेक्टर में पैदा होंगी 1,500 स्किल्ड जॉब

    अदाणी ग्रुप बिहार में एक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट सेट-अप करने के लिए भी करीब 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस प्लांट से कम से कम 12,000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके ऑपरेशनल फेज के दौरान लगभग 1,500 स्किल्ड जॉब्स मिलेंगी।

    यह भी पढ़ें : 'DND Flyway पर अब नहीं वसूल सकते टोल', सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद धड़ाम हुए इस कंपनी के शेयर