Adani Group के शेयरों की तेजी पर ब्रेक; तीन में लगा लोअर सर्किट

पिछले हफ्ते एनएसई और बीएसई ने घोषणा की कि अदाणी समूह के दो शेयर अदाणी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी सोमवार से दीर्घकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) ढांचे के पहले चरण में चले जाएंगे। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 1.96 प्रतिशत गिरकर 666.75 रुपये पर बंद हुए।