Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी समूह के आठ शेयर बढ़त के साथ बंद; Adani Enterprises 5 फीसदी से अधिक चढ़ा

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Wed, 15 Mar 2023 07:34 PM (IST)

    Adani Group Share Price शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच मंगलवार को अदाणी समूह की सभी दस सूचीबद्ध फर्मों के शेयर गिरकर बंद हुए। मंगलवार को प्रमुख फर्म अदाणी एंटरप्राइजेज में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

    Hero Image
    Eight Adani Group Settle with Gains Adani Enterprises Climbs over 5 pc

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Adani Group Share Price: अदाणी समूह की आठ सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर बुधवार को मुनाफे के साथ बंद हुए। प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई और इसने चार दिन की गिरावट को सीमित कर दिया। आज बाजार बंद होते समय समूह की आठ कंपनियों के शेयर हरे निशान में थे, जबकि केवल दो कंपनियों के शेयर नुकसान में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के शेयर बीएसई पर 5.81 प्रतिशत बढ़कर 1,838.80 रुपये पर बंद हुए। दिन के दौरान, शेयर 1,891.10 रुपये या 8.83 प्रतिशत के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। इसका बाजार मूल्यांकन बढ़कर 2.09 लाख करोड़ रुपये हो गया। इक्विटी बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले चार कारोबारी सत्रों में इस प्रमुख फर्म ने अपने गिरावट के रुझान पर अंकुश लगाया।

    किस शेयर की क्या रही स्थिति

    अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) 3.81 प्रतिशत उछलकर 679.10 रुपये पर बंद हुआ, अदाणी ट्रांसमिशन 3.27 प्रतिशत उछलकर 931 रुपये पर और अंबुजा सीमेंट्स 3.28 प्रतिशत बढ़कर 364.95 रुपये पर बंद हुआ।

    इसके अलावा, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 4.94 प्रतिशत चढ़कर 740.95 रुपये पर बंद हुए। अदाणी विल्मर 3.12 प्रतिशत बढ़कर 426.70 रुपये पर और NDTV 0.85 प्रतिशत बढ़कर 212.85 रुपये पर बंद हुआ। इन कंपनियों के शेयरों ने बीएसई पर टॉप सर्किट लगाया।

    अदाणी टोटल गैस के शेयर टूटे

    आज एसीसी 0.11 की बढ़त के साथ 1,740.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। अदाणी टोटल गैस के शेयर 3.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 918.85 रुपये पर बंद हुए। अदाणी पावर 1.27 प्रतिशत गिरकर 202.15 रुपये पर बंद हुआ। इन कंपनियों के शेयरों ने भी बीएसई पर लोअर सर्किट लगाया।

    आपको बता दें कि 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 344.29 अंक या 0.59 प्रतिशत गिरकर 57,555.90 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 71.15 अंक या 0.42 प्रतिशत गिरकर 16,972.15 पर बंद हुआ।

    हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अदाणी के शेयर कमजोर

    अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में हफ्तों तक तेज गिरावट देखी गई। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से समूह के शेयरों में सुधार हुआ है। आपको बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अदाणी समूह पर धोखाधड़ी और शेयरों की कीमत में हेरफेर सहित कई आरोप लगाए थे। समूह ने आरोपों को झूठ कहकर खारिज कर दिया है।