एक और नामी कंपनी खरीदने जा रहा अदाणी समूह, ₹12500 करोड़ लगा दी बोली, दिवालिया हो चुका ये बिजनेस ग्रुप
Jaiprakash Associates Insolvency Bid अदाणी समूह ने दिवालिया हो चुकी जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने के लिए सबसे बड़ी 12500 करोड़ रुपये की बोली लगा दी है। खास बात है कि इस कंपी को खरीदने वालों की रेस में वेदांता जिंदल पावर और पीएनसी इंफ्राटेक जैसी उद्योग की दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं।
नई दिल्ली। अदाणी समूह (Adani Group) एक और कंपनी को खरीदने जा रहा है। दरअसल, दिवालिया हो चुकी जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) को हासिल करने के लिए अदाणी ग्रुप ने 12500 करोड़ रुपये की बोली लगा दी है। बिजेनस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले से परिचित लोगों ने बताया कि अदाणी समूह जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) का अधिग्रहण करने के लिए सबसे आगे निकल गया है, जो वर्तमान में दिवालियापन की कार्यवाही से गुजर रहा है।
सूत्रों ने कहा कि अदाणी समूह ने बिना किसी पूर्व शर्त के 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की अग्रिम राशि का प्रस्ताव दिया है। खास बात है कि इस कंपनी को खरीदने की रेस में डालमिया समूह भी शामिल है, और अदाणी के ऑफर को पूरा करने के लिए तैयार है, बशर्ते जेएएल की स्पोर्ट्स सिटी परियोजना से संबंधित एक महत्वपूर्ण कानूनी बाधा हल हो जाए। दरअसल, यह मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। मार्च में, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक निर्णय को बरकरार रखा।
कौन है जयप्रकाश एसोसिएट्स
जयप्रकाश एसोसिएट्स, रियल एस्टेट, सीमेंट, बिजली और होटल सेक्टर में काम करने वाली डायवर्सिफाई इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो दिवाला और दिवालियापन संहिता (IBC) के तहत दिवालियेपन की कार्यवाही से गुजर रही है। इस कंपी को खरीदने वालों की रेस में वेदांता, जिंदल पावर और पीएनसी इंफ्राटेक जैसी उद्योग की दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं। बोली और मूल्यांकन के लिए इन खरीदारों की 1 जुलाई, 2025 को बैठक हुई।
उध, जेएएल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी इन बोलियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा कर रही है ताकि एक समाधान योजना की पहचान की जा सके। हालांकि कोई अंतिम निर्णय घोषित नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों से संकेत मिलता है कि अदाणी समूह ₹12,500 करोड़ की बोली ने इस कंपनी को हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।