सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adani Group Acquisition Deals: अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी सीमेंट्स का मालिक बना अदाणी ग्रुप, अब इस कंपनी में 49% शेयर भी खरीदेगा

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2022 06:21 AM (IST)

    ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी की नेट बर्थ 99.5 बिलियन डॉलर है और वह दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इससे कुछ समय पहले वह दुनिया के छठें सबसे अमीर व्यक्ति भी बन गए थे।

    Hero Image
    अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी सीमेंट्स का मालिक बना अदाणी ग्रुप, अब इस कंपनी में 49% शेयर भी खरीदेगा

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क/एजेंसी। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, 'भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी की नेट बर्थ 99.5 बिलियन डॉलर है और वह दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।' इससे कुछ समय पहले वह दुनिया के छठें सबसे अमीर व्यक्ति भी बन गए थे। गौतम अदाणी लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं। हाल ही में अदाणी ग्रुप ने दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी होल्सिम ग्रुप के भारत में फैले पूरे कारोबार का अधिग्रहण समझौता किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी ग्रुप ने हासिल किया अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट का मालिकाना हक

    इसे अधिग्रहण समझौते के साथ ही अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट में होल्सिम ग्रुप की पूरी हिस्सेदारी अब अदाणी ग्रुप की हो गई है और इनका मालिकाना हक भी अदाणी ग्रुप के पास आ गया है। इसके लिए अदाणी ग्रुप ने 10.5 अरब डालर (80,000 करोड़ रुपये) की डील की है। इसके साथ ही, अब अदाणी ग्रुप के लिए यह अभी तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है।

    Quintillion Business Media में होगी 49% हिस्‍सेदारी

    अदाणी समूह की कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्‍स, राघव बहल द्वारा संचालित बिजनेस न्‍यूज प्‍लैटफॉर्म Quintillion Business Media में 49 प्रतिशत हिस्‍सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने स्‍टॉक एक्‍सचेंजों को यह जानकारी दी है। हालांकि, यह हिस्सेदारी कितनी रकम में खरीदी जाएगी, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले अदानी एंटरप्राइजेज ने Quintillion Business Media में ही एक छोटी हिस्‍सेदारी लेने के साथ मीडिया बिजनेस में कदम रखा था।

    यूएई की प्रमुख टी20 लीग में फ्रेंचाइजी खरीदी

    अदाणी समूह की अडाणी स्पोर्ट्सलाइन ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की प्रमुख टी20 लीग में एक फ्रेंचाइजी हासिल करके फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी प्रवेश कर दिया है। दिलचस्प बात तो यह है कि अडाणी ग्रुप ने अक्टूबर 2021 में भी 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए टीम खरीदने का प्रयास किया था लेकिन इसमें सफल नहीं मिल पाई थी। बता दें कि यूएई की टी20 लीग को अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त है और यह एक वार्षिक आयोजन है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें