Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dragonpass: अदाणी ग्रुप ने चीन की ड्रैगनपास कंपनी से तोड़ा करार, पाक तनाव के बीच ड्रैगन पर कड़ा प्रहार

    अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने गुरुवार को चीनी कंपनी ड्रैगनपास के साथ अपनी नई साझेदारी को तत्काल समाप्त करने की घोषणा की। ड्रैगनपास के ग्राहकों को अब अडानी द्वारा प्रबंधित एयरपोर्ट पर लाउंज तक पहुंच नहीं मिलेगी। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि इस बदलाव का एयरपोर्ट लाउंज और अन्य ग्राहकों के यात्रा अनुभव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 16 May 2025 06:54 AM (IST)
    Hero Image
    अदाणी ग्रुप ने चीन की ड्रैगनपास कंपनी से तोड़ा करार (फोटो- एक्स)

     एएनआई, नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने गुरुवार को चीनी कंपनी ड्रैगनपास के साथ अपनी नई साझेदारी को तत्काल समाप्त करने की घोषणा की। चीन की यह कंपनी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस सेवाएं प्रदान करती थी।

    इससे यात्रा अनुभव पर कोई असर नहीं पड़ेगा

    एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि ड्रैगनपास के ग्राहकों को अब अदाणी द्वारा प्रबंधित एयरपोर्ट पर लाउंज तक पहुंच नहीं मिलेगी, हालांकि इस बदलाव से अन्य यात्रियों के लाउंज और यात्रा अनुभव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने जारी किया बयान

    मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट ने एक बयान जारी कर कहा कि ड्रैगनपास के साथ हमारी संधि, जो एयरपोर्ट लाउंज तक पहुंच प्रदान करती थी, तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है। ड्रैगनपास के ग्राहकों को अब अडानी द्वारा प्रबंधित एयरपोर्ट पर लाउंज तक पहुंच नहीं मिलेगी। इस बदलाव का एयरपोर्ट लाउंज और अन्य ग्राहकों के यात्रा अनुभव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

    एयरपोर्ट लाउंज सुविधा में ड्रैगनपास करती थी मदद

    यह फैसला अदाणी डिजिटल लैब्स द्वारा यात्रियों के एयरपोर्ट लाउंज और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ड्रैगनपास के साथ साझेदारी करने के एक सप्ताह बाद आया है।

    अदाणी डिजिटल लैब्स अदाणी समूह की डिजिटल इनोवेशन शाखा है, जो अरबों उपयोगकर्ताओं द्वारा आवश्यक सेवाओं के साथ बातचीत करने के तरीके को बदलने के लिए समर्पित है।

    कंपनी ने जारी किया बयान

    कंपनी ने कहा कि अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) और अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के तहत अदाणी द्वारा प्रबंधित हवाई अड्डों के डिजिटल विस्तार के रूप में, एडीएल यात्रा और हवाई अड्डे के अनुभवों के भविष्य को आकार देने में एक रणनीतिक भूमिका निभाता है।