हर शेयर पर 475 रुपए का भारीभरकम डिविडेंड दे रही ये फार्मा कंपनी, आ गई इसकी रिकॉर्ड डेट
मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी Abbott India अपने शेयर धारकों को 475 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड बांटने जा रही है। इस पर 13 अगस्त को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग में मुहर लगाई जाएगी। कंपनी ने आज इस डिविडेंड के लिए record date का ऐलान कर दिया। आप रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले तक यह शेयर खरीद सकते हैं।

मुंबई। दिग्गज फार्मा कंपनी Abbott India अपने शेयर धारकों को ₹475 per share का भारी भरकम डिविडेंड बांटने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने 15 मई को इसकी मंजूरी दी थी, जिस पर 13 अगस्त को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग में फैसला लिया जाएगा। बहरहाल, कंपनी ने इस डिविडेंड (Abbott India dividend) के लिए record date का ऐलान कर दिया है। यदि आपको भी 475 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड हासिल करना है तो आप रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले तक यह शेयर खरीद सकते हैं।
कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 25 जुलाई को रिकार्ड डेट तय किया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को भेजी जानकारी में कहा कि यदि शेयर होल्डर्स से डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है तो उसे 18 अगस्त को या इससे पहले शेयरधारकों को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
बता दें, एबॉट इंडिया लिमिटेड भारत की प्रमुख मल्टीनेशनल फार्मास्युटिकल कंपनियों में से एक है। इसकी स्थापना 1944 में हुई थी। यह कंपनी अमेरिका की एबॉट लेबोरेटरीज का हिस्सा है और यह मेडिकल डिवाइसेस, डायग्नोस्टिक्स, पोषण उत्पादों और ब्रांडेड जेनेरिक दवाओं में लीडर है।
कंपनी के 7 ब्रांड भारतीय फार्मास्युटिकल मार्केट के टॉप 100 में और 11 ब्रांड टॉप-300 में शामिल हैं, जबकि 12 ब्रांड अपने संबंधित बाजारों में पहले स्थान पर हैं। भारत के अलावा एबॉट इंडिया श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान में भी सेवाएं प्रदान करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।