Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झटपट हो जाएगा Aadhaar से नया मोबाइल नंबर लिंक, अपनाएं ये तरीका; क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 11:34 AM (IST)

    आधार कार्ड के बिना आज कोई भी काम करना मुश्किल है। अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक न हो तो ये मुश्किले और बढ़ सकती है। आज हम जानेंगे कि नया मोबाइल नंबर आधार से कैसे लिंक (How to Link Mobile number With Aadhaar card) कर सकते हैं। ये आर्टिकल उनके लिए है जिनका मोबाइल नंबर आधार से अब तक लिंक नहीं हुआ है।

    Hero Image
    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने का आसान तरीका

     नई दिल्ली। आज भी कई सारे कार्ड होल्डर्स ऐसे हैं, जिनका आधार किसी भी मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है। अगर आपके परिवार में भी कोई ऐसा शख्स है, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। आज हम जानेंगे कि आप आधार कार्ड से नया मोबाइल नंबर (How to Link Mobile number With Aadhaar card) कैसे लिंक कर सकते हैं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आर्टिकल के तहत हम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों के बारे में देखेंगे।

    कैसे करें ऑनलाइन लिंक?

    सबसे पहले आपको Uidai की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    अब यहां आपको Book an Appointment का ऑप्शन दिखेगा।

    इसके बाद जगह का चयन कर आपको Proceed to book appointment पर क्लिक करना होगा।

    फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा, इसमें आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर Generate OTP पर क्लिक करना होगा।

    आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा, इसे दर्ज कर Submit OTP and Proceed पर क्लिक करें।

    फिर आपको चुनना होगी कि कौन-सी डिटेल अपडेट करनी है, इसके बाद मांगी की अन्य जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।

    इस तरह से आप अपॉइंटमेंट बुक कर लेंगे। फिर दी गई तारीख और टाइम पर आपको चुने गए आधार सेंटर में जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा।

    अब जानते हैं कि आप ऑफलाइन मोबाइल नंबर कैसे अपडेट कर सकते हैं।

    ऑफलाइन कैसे करें अपडेट

    आप अपने घर के नजदीकी आधार सेंटर में जाकर भी ये काम पूरा कर सकते हैं।

    UIDAI की वेबसाइट में जाकर आधार सेंटर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    आधार सेंटर में आप सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे अन्य आईडी प्रूफ राशन कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि, एड्रेस प्रूफ के लिए पानी या बिजली का बिल, दो या तीन पासपोर्ट फोटो, बैंक पासबुक ले जाएं।

    इसके बाद आपको यहां फॉर्म दिया जाएगा। फॉर्म भरने के साथ मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी जमा कर लें। आपको यहां से स्टेटस ट्रेक करने के लिए नंबर दिया जाएगा। अगर नहीं दिया जा रहा है, तो ट्रेक नंबर के बारे में जरूर पूछें। इस ट्रेक नंबर की मदद से आप ये पता लगा सकते हैं कि आपका मोबाइल नंबर कब तक आधार में शो हो जाएगा।