चुटकियों में करें असली Aadhaar Card की पहचान, बस फॉले से ये आसान स्टेप्स
Aadhaar Card Verification आधार कार्ड एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। आज सरकारी काम के साथ कई गैर-सरकारी काम के लिए इसका इस्तेमाल होता है। यह व्यक्ति का आईडी प्रूफ होता है। ऐसे में आपको किसी भी व्यक्ति पर विश्वास करने से पहले उसके आधार कार्ड को वेरीफाई करना चाहिए। आइए जानते हैं कि आप आधार कार्ड को कैसे वेरीफाई करेंगे?

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Aadhaar Verification: भारत में हर नागरिक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। यह लोगों की पहचान के तौर पर काम में आती है। इस से साफ पता चलता है कि यह किसी भी व्यक्ति की पहचान है।
ऐसे में आप अगर किसी भी व्यक्ति को नौकरी या फिर किराये पर रखते हैं तो आपको उसका आधार कार्ड जरूर मांग लेना चाहिए। आज के समय में जहां नोट भी नकली होते हैं , वहां आधार कार्ड के नकली होने के भी चांस होते हैं। यूआईडीएआई (UIDAI) ने लोगों को कहां है कि आपको सबसे पहले किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड को जरूर वेरीफाई करना चाहिए। ऐसे में आप खुद को नुकसान से बचा सकते हैं। ऐसे में हम अपना आधार कार्ड को कैसे वेरीफाई कर सकते हैं।
आधार कार्ड को वेरीफाई कैसे करें
आपको सबसे पहले एम-आधार (M-Aadhaar) के ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए दो ऑप्शन शो होंगे। आप आधार नंबर और आधार क्यूआर कोड स्कैनर से भी किसी का आधार कार्ड वेरीफाई कर सकते हैं। आप स्कैनर के जरिये भी चेक कर सकते हैं कि आधार कार्ड ओरिजनल है या नहीं। इसके अलावा आप यूआईडीएआई के अधिकारिक वेबसाइट के जरिये भी किसी के आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं।
आधार कार्ड वेरीफाई ना हो तो क्या करें
कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड वेरीफाई नहीं हो पाता है। ऐसे में एक सवाल आता है कि आपको क्या करना चाहिए। अगर कभी आधार कार्ड वेरीफाई नहीं हो तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा। यह आपको दोबारा से बायोमैट्रिक करवाना होगा। आपका बायोमेट्रिक डिटेल्स यूआईडीएआई के डेटाबेस में डाला जाएगा। आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए आपको 15 रुपये के साथ 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।