Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्री Aadhaar Card अपडेट जल्द होगा बंद, बस इतने दिन का बचा है समय; कैसे करें नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ चेंज?

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:54 PM (IST)

    Aadhaar card update Process Step by Step आधार कार्ड आज सिर्फ एक डॉक्यूमेंट नहीं है बल्कि हर व्यक्ति की पहचान से जुड़ चुका है। यूजर बस कुछ दिनों तक ही आधार में नाम पता डेट ऑफ बर्थ जैसे बदलाव फ्री में कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसका क्या प्रोसेस है।

    Hero Image
    14 सितंबर से पहले Aadhaar में मुफ्त में बदलें नाम, पता और जन्मतिथि!

     नई दिल्ली। आधार कार्ड आज हमारी जरूरत बन चुका है। किसी भी काम के लिए हमें आधार कार्ड की जरूरत तो पड़ती ही है। ये हमारी पहचान से जुड़ चुका है।

    अगर आपको आधार कार्ड में कोई डिटेल्स बदलना है, तो इसे जल्द से जल्द पूरा कर लें। क्योंकि 14 सितंबर के बाद यूजर्स को आधार में नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के लिए चार्ज देना होगा।

    आप 14 सितंबर से पहले आधार कार्ड में किसी भी तरह की Demographic डिटेल फ्री में बदल सकते हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं  कि आधार में नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ या जन्मतिथि कैसे बदल सकते हैं।

    Aadhaar Card में कैसे करें पता चेंज?

    स्टेप 1- सबसे पहले My Aadhaar वेबसाइट पर आए, यहां आपको आधार नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करना होगा।

    स्टेप 2- अब यहां Address Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

    स्टेप 3- यहां आपको दूसरे पेज पर Update Aadhaar Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

    स्टेप 4- अब एड्रेस सिलेक्ट कर, Proceed to Update Aadhaar वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

    स्टेप 5- अब यहां आपको करेंट एड्रेस शो हो रहा होगा। यहां आप नए एड्रेस की डिटेल भी दर्ज कर सकते हैं।

    • जैसे Care of में पिता का नाम दर्ज करें।
    • फिर New Address में नया पता दर्ज करें।
    • इसके बाद पास में स्थित पोस्ट ऑफिस की डिटेल डाले।
    • अंत में आपको दर्ज किए गए पता का प्रूफ देना होगा।

    Aadhaar Card में नाम कैसे बदले?

    स्टेप 1- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेप 2- यहां आपको Aadhaar Update Section पर जाना होगा।

    स्टेप 3- फिर आपको आधार नंबर दर्ज कर लॉगिन करना होगा।

    स्टेप 4- इसके बाद Update Your Name वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

    स्टेप 5-अंत में आपको नाम बदलने के लिए एक प्रूफ देना होगा।

    इस तरह से आप अपना डेट ऑफ बर्थ यानी जन्मतिथि भी बदल सकते हैं। 

    अब चेंज करने के बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए स्टेटस पता कर सकते हैं। 

    कैसे करें स्टेटस पता?

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- अब यहां Check Aadhaar Update Status पर क्लिक करना होगा।

    स्टेप 3- यहां आपको My Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा, इस पर किल्क करें।

    स्टेप 4- अब आपको SRN सिलेक्ट कर, एसआरएन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner