Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar PVC Card: केवल 50 रुपये में ऑर्डर कीजिए नए फीचर्स से लैस नया आधार कार्ड, जानें क्या हैं इसकी खूबियां

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Oct 2020 12:03 PM (IST)

    Aadhaar PVC Card इस नए पीवीसी कार्ड के लिए आपको UIDAI को 50 रुपये के एक मामूली शुल्क का भुगतान करना होगा। UIDAI ने बताया है कि नए पीवीसी कार्ड की प्रिंटिंग और लेमिनेशन की गुणवत्ता बेहतर होगी।

    UIDAI ने कहा है कि नए कार्ड के बारिश में खराब होने का डर नहीं रहेगा। (PC: UIDAI Tweet)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। विभिन्न सरकारी योजना का लाभ हासिल करने, नया सिम कार्ड लेने, बैंकों में खाता खुलवाने व बच्चों के एडमिशन सहित विभिन्न तरह के कार्यों के लिए Aadhaar Card सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के साथ-साथ एड्रेस प्रुफ के रूप में भी किया जाता है। हालांकि, पहले हमारे पते पर प्राप्त आधार कार्ड आकार में काफी बड़ा होता था और उसे हर वक्त साथ में रखना उतना आसान नहीं होता था। अब 12 अंकों की पहचान संख्या जारी करने वाले संगठन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पोलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड पर आधार के रिप्रेंट की अनुमति दे दी है। नए कार्ड को आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UIDAI ने ट्वीट कर कहा है, ''आपका आधार अब ऐसे साइज में आता है, जिसे आप अपने वॉलेट में कैरी कर सकते हैं।''  

    UIDAI ने ट्वीट में कहा है, ''अब आप बिल्कुल नया Aadhaar PVC Card ऑर्डर कर सकते हैं, जो लंबे समय तक चलता है, दिखने में आकर्षक है और आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। इसके सिक्योरिटी फीचर्स में एक होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट शामिल हैं।''

    इस नए पीवीसी कार्ड के लिए आपको UIDAI को 50 रुपये के एक मामूली शुल्क का भुगतान करना होगा। UIDAI ने बताया है कि नए पीवीसी कार्ड की प्रिंटिंग और लेमिनेशन की गुणवत्ता बेहतर होती है। साथ ही यह ज्यादा ड्यूरेबल होगा। क्यूआर कोड के जरिए कार्ड की सत्यता की पुष्टि तत्काल हो सकेगी। UIDAI ने कहा है कि नए कार्ड के बारिश में खराब होने का डर नहीं रहेगा।  

    नए Aadhaar PVC Card को ऐसे कर सकते हैं अप्लाईः 

    1. आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए Aadhaar PVC Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

    2. अब 'My Aadhaar Section' के अंतर्गत 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक कीजिए।

    3. इसके बाद 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक की वर्चुअल आइडी या 28 अंक की EID डालिए।

    4. अब तस्वीर में दिख रहे सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड को डालिए।

    5. इसके बाद 'Send OTP' पर क्लिक कीजिए।

    6. आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।

    7. अब ओटीपी प्रविष्ट करिए और उसके बाद उसे सबमिट कीजिए। 

    8. अब सबमिट करने के बाद आपके सामने PVC Card की प्रीव्यू कॉपी आ जाएगी।

    9. इसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। इसके बाद 50 रुपये का भुगतान करिए।

    10. भुगतान के साथ ही Aadhaar PVC Card ऑर्डर हो जाएगा।