Move to Jagran APP

बाजार से प्रिंट कराया गया PVC Aadhaar Card नहीं है मान्य, UIDAI से ऐसे ऑर्डर करें वैलिड पीवीसी आधार कार्ड

PVC Aadhaar Card भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार बाजार से प्रिंट कराए गए पीवीसी आधार कार्ड में सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते हैं इसीलिए उसे मान्य नहीं माना गया है। आप मान्य पीवीसी आधार कार्ड UIDAI की वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं।

By Lakshya KumarEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 08:36 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 09:41 AM (IST)
बाजार से प्रिंट कराया गया PVC Aadhaar Card नहीं है मान्य, UIDAI से ऐसे ऑर्डर करें वैलिड पीवीसी आधार कार्ड
बाजार से प्रिंट कराया गया PVC Aadhaar Card नहीं है मान्य, UIDAI से ऐसे ऑर्डर करें वैलिड पीवीसी आधार कार्ड

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने सुरक्षा उपायों की कमी के कारण बाजार से प्रिंट कराए गए पीवीसी आधार कार्ड के उपयोग न करने के लिए कहा है। UIDAI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हाल ही में किए एक ट्वीट में कहा कि वह हम इसके उपयोग को स्ट्रॉन्ग्ली डिस्करेज करता है क्योंकि क्योंकि इनमें कोई सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते हैं।

loksabha election banner

पीवीसी आधार कार्ड में कई सुरक्षा उपायों के साथ फोटोग्राफ और जनसांख्यिकीय विवरण तथा एक डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित सुरक्षित क्यूआर कोड होता है। इस्तेमाल करने योग्य आधार पीवीसी कार्ड को आप 50 रुपये (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क सहित) का भुगतान करके UIDAI से मंगवाया जा सकता है। UIDAI इसे फास्ट पोस्ट द्वारा निवासी के पते पर भेजता है।

पीवीसी कार्ड में मिलने वाले सुरक्षा फीचर्स

  • सुरक्षित क्यूआर कोड
  • होलोग्राम
  • माइक्रो टेक्स्ट
  • घोस्ट इमेज
  • जारी करने की तिथि और प्रिंट करने तिथि
  • गिलोच पैटर्न (Guilloche Pattern)
  • उभरा हुआ आधार लोगो

आधार पीवीसी कार्ड कैसे ऑर्डर करें?

  • https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • "आधार आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करें" पर क्लिक करें।
  • अपना 12 अंकों का आधार नंबर (UID) या 28 अंकों की नामांकन आईडी दर्ज करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी सहित पेज पर मांगी गई जरूरी जानकारी भरें।
  • "नियम और शर्तें" के सामने वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करें.
  • ओटीपी सत्यापन पूरा करने के लिए "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
  • "भुगतान करें" पर क्लिक करें।
  • अब नया पेमेंट गेटवे पेज खुलेगा, जहां क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI जैसे भुगतान विकल्प मिलेंगे।
  • उपयुक्त विकल्प चुनकर भुगतान करें।

भुगतान सफल होने के बाद आपको डिजिटल हस्ताक्षर वाली रसीद भी मिलेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको एक सेवा अनुरोध संख्या एसएमएस द्वारा भी भेजी जाएगी। ऑर्डर होने के 5 कार्य दिवसों के भीतर UIDAI आधार कार्ड को डिस्पैच कर देता है। यह आपके पास भारतीय डाक की स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से आता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.