Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar Card Update: बदल गया है पता तो आधार में ऑनलाइन तुरंत करें अपडेट, ये रहा स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 03 Apr 2023 08:07 PM (IST)

    Aadhaar Card Update राजस्थान में 19 नए जिले बनाए गए हैं। इस कारण अब लोगों को अपने आधार कार्ड में पते को अपडेट करना होगा। इसका प्रॉसेस क्या है ये हम अपनी रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।(जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Address Change in Aadhaar Card Online and Offline

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। राजस्थान सरकार ने हाल ही में प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है। इसके बाद इन जिलों में रहने वाले लोगों को अपने आधार में पता अपडेट करवाना होगा, जिससे कि भविष्य में किसी सरकारी योजाना का लाभ उठाने में मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम अपनी रिपोर्ट में आधार में पता अपडेट करने बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं, जिसका पालन करके आप आसानी से अपने आधार को अपडेट कर सकते हैं।

    आधार में पता अपडेट करना क्यों जरूरी?

    आधार का उपयोग हर केंद्र और राज्य सरकार की छोटी-बड़ी योजना में होता है। ऐसे में आपका पता अपडेट नहीं होगा, तो फिर आप इन योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित रह जाएंगे। इस कारण आधार में पते को हमेशा अपडेट रखना चाहिए।

    आधार अपडेट करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    • आधार अपडेट पोर्टल https://uidai.gov.in/ पर जाएं ।
    • आधार नंबर, पंजीकृत मोबाइल नंबर और ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन करें।
    • फिर पता बदलने का विकल्प का चयन करें ।
    • यहां आधार नंबर भरें और 'ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें।
    • फिर यहां नया पता दर्ज करें। इसके साथ आपको इसका प्रूफ भी जमा करना होगा।
    • प्रूफ में रेंट एग्रीमेंट, मोबाइल बिल, बिजली बिल और आवास प्रमाण पत्र आदि हो सकते हैं।
    • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर अपडेट का नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

    आधार अपडेट करने पर नहीं है कोई फीस

    बीते महीने आधार जारी करने वाली सरकारी संस्था UIDAI की ओर से ट्वीट करके जानकारी दी गई थी कि 14 जून, 2023 आधार अपडेट करना सभी के लिए निशुल्क कर दिया गया है। ऐसे अगर आप इस तारीख अपने आधार में पता अपडेट करते हैं, तो फिर आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

    ऑफलाइन ऐसे करें अपडेट

    आप आसानी से अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर पता अपडेट कर सकते हैं। यहीं नहीं, आप आधार केंद्र पर जाकर जन्म तिथि, नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि भी अपडेट करा सकते हैं।