Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar Card में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए नहीं होती है किसी दस्तावेज की जरूरत, जानें कैसे बनेगा आपका काम

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 15 Nov 2020 05:50 PM (IST)

    हाल में अगर आप नया अकाउंट खुलवाने बैंक गए होंगे या फिर नया सिम कार्ड खरीदने गए होंगे तो आपको Aadhaar Card की जरूरत पड़ी होगी। दरअसल आज के दौर में Aadhaar Card हम भारतीयों के पते और पहचान की पुष्टि करने वाले सबसे अहम दस्तावेजों में शामिल है।

    Aadhaar Card नहीं होने पर आपको कई तरह की सरकारी सेवाओं एवं लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हाल में अगर आप नया अकाउंट खुलवाने बैंक गए होंगे या फिर नया सिम कार्ड खरीदने गए होंगे तो आपको Aadhaar Card की जरूरत पड़ी होगी। दरअसल, आज के दौर में Aadhaar Card हम भारतीयों के पते और पहचान की पुष्टि करने वाले सबसे अहम दस्तावेजों में शामिल है। Aadhaar Card नहीं होने पर आपको कई तरह की सरकारी सेवाओं एवं लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। हालांकि, आधार कार्ड के सुविधाजनक इस्तेमाल, केवाईसी, ई-वेरिफिकेशन, E-Aadhaar डाउनलोड करने और आधार कार्ड के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न को वेरिफाई करने के लिए Aadhaar Card के साथ मोबाइल नंबर का अपडेट होना बहुत जरूरी होता है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि अगर आपने बहुत पहले आधार कार्ड बनवाया था तो हो सकता है कि आप उस समय का मोबाइल नंबर अब यूज ना कर रहे हों। पहले मोबाइल नंबर पोर्ट सिस्टम नहीं होने पर राज्य बदलने पर आवश्यक तौर पर मोबाइल नंबर बदलना पड़ता था। ऐसे में बहुत संभव है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक ना हो या फिर अपडेट ना हो। ऐसे में विभिन्न तरह की सेवाओं के लिए आधार कार्ड के साथ लिंक नंबर का आपके पास होना बहुत जरूरी है।

    (यह भी पढ़ेंः Equity vs Gold: जानिए इस फेस्टिव सीजन शेयर बाजारों ने दिया ज्यादा रिटर्न या सोने में निवेश साबित हुए अधिक फायदे का सौदा)

    हालांकि, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपको किसी डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं होती है। बस आपको यह काम करने की जरूरत होती हैः 

    • सबसे पहले आधार कार्डधारक को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर लॉग ऑन करना होगा। इसके बाद 'My Aadhaar' टैब के अंतर्गत 'Locate and Enrolment Center' पर क्लिक करिए। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। यहां संबंधित जानकारी भरकर आधार कार्डधारक अपने आस-पास के आधार नामांकन केंद्र की जानकारी हासिल कर सकते हैं। 
    • अब निकटतम आधार केंद्र पर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेकर जाइए।
    • आधार केंद्र पर आपको आधार में सुधार या अपडेट से जुड़ा फॉर्म भरना होगा।
    • दिए गए फॉर्म में आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
    • अब बॉयोमैट्रिक सत्यापन के साथ यह फॉर्म जमा करना होगा। हालांकि, इसके लिए आपको एक मामूली शुल्क भी देना होगा।
    • इसके बाद आपको एक URN मिलेगा, जिसके आधार पर आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकेंगे।