Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे लें Aadhaar Card सेवा केंद्र का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, Corona काल में भीड़ से होगा बचाव

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jan 2022 10:41 AM (IST)

    Aadhaar Seva Kendra Online Appointment कोरोना के इस समय में भीड़ से बचना बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर आधार सेवा केंद्र पर जाते हैं तो आप वहां पर मौजूद संभावित भीड़ से बच सकते हैं।

    Hero Image
    ऐसे लें Aadhaar Card सेवा केंद्र का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, Corona काल में भीड़ से होगा बचाव

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने भारत के कई शहरों में आधार सेवा केंद्र (ASKs) खोले हैं। आधार सेवा केंद्र आपको आधार से संबंधित सेवाएं जैसे नया नामांकन, पता बदलना, नाम बदलना और जन्म तिथि बदलने जैसी कई सेवाएं देता है। लेकिन, अगर आप बिना अपॉइंटमेंट लिए आधार सेवा केंद्री जाते हैं तो वहां आपको भीड़ मिल सकती है, जो कोरोना से बचाव के लिए खतरा हो सकती है। ऐसे में भारतीय निवासी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सेवा का उपयोग करके अपने और अपने परिवार के किसी सदस्य या मित्र के लिए आधार सेवा केंद्र का अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकता है और फिर तय समय पर पहुंच कर भीड़ से बच सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या-क्या सेवाएं मिलती हैं?

    • नया आधार नामांकन
    • नाम अपडेट
    • पता अपडेट
    • मोबाइल नंबर अपडेट
    • ईमेल आईडी अपडेट
    • जन्म तिथि अपडेट
    • लिंग अपडेट
    • बायोमेट्रिक (फोटो + फ़िंगरप्रिंट + आइरिस) अपडेट

    व्यक्ति यूआईडीएआई द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्रों या रजिस्ट्रार द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्रों में से किसी पर भी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। दोनों जगह पर आपको यह सेवाएं मिलेंगी। अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना होता है। चलिए आप जानते हैं कि आप यह ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे शेड्यूल कर सकते हैं। उदाहरण के तैर पर Aadhaar enrollment के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के स्टेप जानते हैं।

    Aadhaar enrollment के लिए कैसे लें ऑनलाइन अपॉइंटमेंट?

    • https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
    • 'माई आधार' के अंतर्गत, 'बुक ए अपॉइंटमेंट' पर क्लिक करें।
    • यूआईडीएआई द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक करें को चुनें।
    • ड्रॉपडाउन से अपना शहर/स्थान चुनें।
    • 'प्रोसीड टू बुक अपॉइंटमेंट' पर क्लिक करें।
    • 'बुक अपॉइंटमेंट' पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
    • 'नया आधार' या 'आधार अपडेट' टैब पर क्लिक करें और कैप्चा दर्ज करें तथा 'जनरेट ओटीपी' पर क्लिक करें।
    • ओटीपी दर्ज करें और सत्यापित करें पर क्लिक करें
    • राज्य, शहर और आधार सेवा केंद्र आदि जैसी जानकारी भरें और आगे बढ़ें।
    • प्रमाण के साथ व्यक्तिगत विवरण और पता विवरण दर्ज करें तथा आगे बढ़ें।
    • टाइम स्लॉट चुनें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको अपनी अपॉइंटमेंट की पुष्टि का मैसेज मिल जाएगा।

    पास के नामांकन केंद्र को कैसे खोजें?

    पास के नामांकन केंद्र को खोजने के लिए आप "लोकेट एनरोलमेंट सेंटर" या https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx का भी उपयोग कर सकते हैं। पास के नामांकन केंद्र खोजने के लिए, आपको पहले अपने राज्य, जिले और इलाके की जानकारी यहां भरनी होगी। उसके बाद आपको आपके पास वाले नामांकन केंद्र की जानकारी मिल जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner