Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar Card में बिना किसी डॉक्युमेंट के भी अपडेट करा सकते हैं अपना नया एड्रेस, जानें क्या है तरीका

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 13 Aug 2020 10:17 AM (IST)

    Aadhaar Card 12 अंक की विशिष्ट पहचान संख्या है जिसे UIDAI जारी करता है।

    Aadhaar Card में बिना किसी डॉक्युमेंट के भी अपडेट करा सकते हैं अपना नया एड्रेस, जानें क्या है तरीका

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आपने हाल ही में अपना घर बदला है और आधार कार्ड में वर्तमान पता अपडेट कराना चाहते हैं लेकिन नए पते के लिए कोई वैध एड्रेस प्रुफ अभी आपके पास नहीं है तो आपको क्या करना चाहिए। बहुत लोग प्रायः इस तरह की उलझन का सामना करते हैं। हालांकि, Aadhaar जारी करने वाला संगठन UIDAI 12 अंक की पहचान संख्या रखने वाले लोगों को तमाम तरीके की सहूलियत प्रदान करता है। इसी कड़ी में आप एक एड्रेस वेरिफायर की मदद से अपने आधार कार्ड में दर्ज एड्रेस को ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं। यह एड्रेस वेरिफायर आपके परिवार का कोई सदस्य, दोस्त या फिर मकान मालिक हो सकता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन एड्रेस वैलिडेशन लेटर के लिए अप्लाई करना होता है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (यह भी पढ़ेंः PM Kisan की छठी किस्त आपके अकाउंट में आई है या नहीं, ऐसे कर सकते हैं चेक) 

    बिना किसी दस्तावेज के आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने का तरीका कुछ इस प्रकार हैः 

    • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग ऑन करें।
    • ‘My Aadhaar’ टैब के अंतर्गत 'Update Your Aadhaar' का एक मेन्यू मिलेगा।
    • इसमें आपको ‘Request for Address Validation Letter’ का ऑप्शन मिलेगा।
    • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। यहां 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक की वर्चुअल आईडी के साथ कैप्चा कोड डालने के बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक कीजिए।
    • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए 6 अंक के ओटीपी या आठ अंक के टीओटीपी को प्रविष्ट करने के बाद ‘Login’ बटन पर क्लिक कीजिए।
    • इसके बाद आपके वेरिफायर यानी आपके पते की पुष्टि करने वाले व्यक्ति का विवरण डालना होगा।
    • इसके तहत आपको एड्रेस की पुष्टि करने वाले व्यक्ति का आधार नंबर डालना होगा। 
    • वेरिफायर को UIDAI के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए एक लिंक प्राप्त होगा।
    • इस लिंक पर वेरिफायर के क्लिक करने के साथ ही उसे एक ओटीपी प्राप्त होगा। 
    • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी और कैप्चा कोड प्रविष्ट करें। 
    • वेरिफिकेशन के बाद आपको SMS के जरिए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त होगा।
    • अब SRN के साथ लॉग इन करें। डिक्लेयेरेशन पर टिक करें और उसके बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
    • अब स्थानीय भाषा में एड्रेस को एडिट करें और 'Save' बटन पर क्लिक करें। 
    • इसके बाद डिक्लेयेरेशन पर टिक करें और 'Submit' बटन दबाएं। 
    • अब वेरिफायर के पते पर डाक के जरिए एक 'एड्रेस वैलिडेशन लेटर' प्राप्त होगा। इस लेटर में आपको एक 'सीक्रेट कोड' मिलेगा। 
    • इसके बाद UIDAI के Online Address Update पोर्टल पर लॉग-इन करिए। 
    • सीक्रेट कोड के जरिए एड्रेस अपडेट कीजिए। साथ ही नए एड्रेस को रिव्यू करने के बाद फाइनल रिक्वेस्ट डाल दीजिए।
    • इसके बाद आपको आवेदन की स्थिति का पता लगाने के लिए एक URN प्राप्त होगा।