Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या होता है Aadhaar Lock & Unlock फीचर, कैसे करता है आपके डेटा की सुरक्षा

    Updated: Tue, 14 May 2024 08:00 AM (IST)

    आधार कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। बिना आधार कार्ड के कई सरकारी और गौर-सरकारी काम नहीं किये जा सकते हैं। कई लोग आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करके धोखाधड़ी भी करते हैं। इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए UIDAI ने आधार लॉक-अनलॉक फीचर शुरू किया है। इस फीचर में आप अपने आधार कार्ड की बायोमेट्रिक डिटेल को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं।

    Hero Image
    क्‍या होता है Aadhaar Lock & Unlock फीचर

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Aadhaar Lock and Unlock Feature: देश की नागरिकता की पहचान के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) बहुत जरूरी हो गया है। सरकारी कामों के अलावा गैर-सरकारी कामों के लिए भी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। अपनी नागरिकता या फिर अपनी पहचान को जाहिर करने के लिए हम इसका इस्तेमाल करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में हमारा भी फर्ज है कि हम आधार कार्ड की सुरक्षा करें। आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)  ने लॉक-अनलॉक फीचर (Aadhaar Lock & Unlock Features) शुरू किया है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं।

    आधार कार्ड की सुरक्षा क्यों है जरूरी

    हम जब आधार कार्ड बनवाते हैं तो हमें बायोमेट्रिक डिटेल जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन देनी होती है। यह सभी डिटेल को सिक्योर करना बहुत जरूरी है। अगर हमें इन्हें सिक्योर नहीं करते हैं तो हमारे साथ फ्रॉड हो सकता है।

    ऐसे में यूआईडीएआई आधार होल्डर्स को सुविधा दी है कि वह अपने बायोमेट्रिक डिटेल्स को लॉक कर पाएं ताकि कोई दूसरा व्यक्ति आधार कार्ड का इस्तेमाल न कर पाए।  

    आधार लॉक-अनलॉक फीचर के फायदे

    आधार लॉक-अनलॉक फीचर की सबसे बड़ी खासियत है कि बिना आधार होल्डर्स की अनुमति के बिना कोई दूसरा व्यक्ति बायोमेट्रिक का उपयोग नहीं कर पाएगा।

    अगर बायोमेट्रिक डिटेल्स का इस्तेमाल करना होगा तो पहले आधार कार्ड को अनलॉक करना होगा। आपको बता दें कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड नंबर होना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- क्‍या NPS Account से भी आंशिक रूप से निकाले जा सकते हैं पैसे, यहां जानें नियम व शर्तें

    आधार को कैसे करें लॉक

    • आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट (www.uidai.gov.in) पर जाना होगा।
    • अब आप 'My Aadhaar' टैब को सेलेक्ट करके 'लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक' के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
    • इसके बाद आपको स्क्रीन पर शो हो रहे टिक बॉक्स को सेलेक्ट करना होगा। टिक बॉक्स में लिखा होगा "मैं समझता हूं कि बायोमेट्रिक लॉक सक्षम होने के बाद, मैं बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण तब तक नहीं करूंगा जब तक कि मैं बायोमेट्रिक को अनलॉक नहीं कर देता।"
    • इसके बाद  'लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक' पर क्लिक करें।
    • अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें जिसके बाद ओटीपी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
    • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको 'इनेबल लॉकिंग फीचर' को सेलेक्ट करना होगा।
    • इसके बाद आधार कार्ड का  बायोमेट्रिक डिटेल्स लॉक हो जाएगा।

    आधार बायोमेट्रिक को कैसे करें अनलॉक

    • सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट (www.uidai.gov.in) पर जाएं।
    • अब 'My Aadhaar' टैब में मौजूद ऑप्शन 'लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक' को सेलेक्ट करें।
    • अब आधार नंबर और कैप्चा भर कर ओटीपी सेलेक्ट करें, जिसके बाद आपको 'अनलॉक बायोमेट्रिक' को सेलेक्ट करना होगा।
    • कुछ मिनटों के बाद आपके आधार कार्ड का  बायोमेट्रिक डिटेल्स अनलॉक हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Pet Travel Rules: फ्लाइट और ट्रेन में पालतू जानवरों को ले जाने के क्‍या हैं नियम, यहां जानें रेलवे और एयरलाइन की गाइडलाइन