Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8th Pay Commission: लाखों पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी, जनवरी 2026 से बढ़ जाएगी पेंशन; जानें कितना होगा इजाफा

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 12:53 PM (IST)

    8th Pay Commission News भारत में केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे वेतन में वृद्धि संशोधित वेतन स्लैब वेतन मैट्रिक्स आने की उम्मीद है। प्रस्तावित फिटमेंट फैक्टर और न्यूनतम वेतन वृद्धि को लेकर चर्चाएं पहले से ही जोर पकड़ रही हैं।

    Hero Image
    लाखों पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी, जनवरी 2026 से बढ़ जाएगी पेंशन

    नई दिल्ली। 8वां वेतन आयोग लागू होते ही सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में भारी इजाफा होने वाला है। कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स की पेंशन में इजाफा होगा। दिसंबर 2025 में 7वां वेतन आयोग समाप्त हो रहा है। ऐसे में जनवरी 2026 से 8th पे कमीशन लागू ( 8th Pay Commission News) होना है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में सरकार की ओर कोई जानकारी नहीं दी गई है कि इसे कब से लागू किया जाएगा। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार इसे जनवरी 2026 से ही लागू किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8th Pay Commission से कितनी बढ़ेगी पेंशन?

    अगले वेतन आयोग के लागू होते ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों की पेंशन बढ़ जाएगी। ब्रोकरेज फर्म एम्बिट कैपिटल के अनुसार, 8वें वेतन आयोग से पेंशन धारकों की पेंशन में 30-34% की वृद्धि हो सकती है। ब्रोकरेज ने 9 जुलाई अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी थी।

    रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 68 लाख केंद्रीय सरकार के पेंशनभोगी हैं, जो सक्रिय सरकारी कर्मचारियों की संख्या से ज्यादा है। 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों का असर (8th Pay Commission update) पेंशन पर भी वेतन की तरह होगा।

    पेंशन में वेतन और महंगाई भत्ता भी शामिल होता है। लेकिन इसमें मकान किराया भत्ता (HRA) और यात्रा भत्ता नहीं शामिल होता। यानी मूल वेतन फिटमेंट फैक्टर से बढ़ेगा और महंगाई भत्ता शून्य हो जाएगा। 7वें वेतन आयोग के दौरान, FY17 में सरकार की पेंशन देनदारी एक-तिहाई से ज्यादा बढ़ी थी। लेकिन यह FY10 की तुलना में कम थी।

    रिपोर्ट के अनुसार, 8वें वेतन आयोग के लागू होने से वेतन और पेंशन में 30-34% की वृद्धि हो सकती है। इससे केंद्र सरकार पर 1.8 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

    क्या है 8वां वेतन आयोग?

    केंद्र सरकार द्वारा घोषित 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) केंद्रीय कर्मचारियों के मौजूदा वेतन ढांचे का आकलन करेगा। पिछले दो वेतन आयोगों की तरह, नए वेतन आयोग द्वारा भी मौजूदा वेतन ढांचे में सुधार के लिए सुझाव दिए जाने की उम्मीद है। इसके बाद आयोग की सिफारिशों के अनुसार ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी पेंशनर्स की पेंशन में इजाफा किया जाएगा।