Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8th Pay Commission: 8वां वेतन लागू होने के बाद चपरासी से लेकर IAS तक की इतनी हो जाएगी सैलरी; देखें कैलकुलेशन

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 11:26 AM (IST)

    8वें वेतन आयोग पर खूब चर्चा हो रही है। सैलरी में कितना इजाफा होगा? फिटमेंट फैक्टर क्या होने वाला है? इन चर्चाओं के बीच आइए जानते हैं कि आखिर 8th Pay Commission के लागू होने के बाद चपरासी से लेकर एक आईएएस अधिकारी तक की सैलरी में कितना इजाफा हो सकता है।

    Hero Image
    8th Pay Commission लागू होने के बाद चपरासी से लेकर IAS तक की इतनी हो जाएगी सैलरी

     नई दिल्ली। 8वें वेतन आयोग के लागू होने को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों को बेसब्री से इंतजार है। 7वां वेतन आयोग इस साल समाप्त हो रहा है। अगले साल से 8वें वेतन आयोग के लागू होने की उम्मीद है। केंद्र की मोदी सरकार ने 16 जनवरी 2025 को केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी दी थी। इस मंजूरी के बाद लाखों लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों में खुशी की लहर दौड़ गई। यह आयोग कर्मचारियों के वेतन, भत्तों और पेंशन में बदलाव की सिफारिश करेगा। सिफारिशों के आधार पर ही वेतन मे वृद्धि की जाएगी। लेकिन सवाल यह है कि आखिर 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद चपरासी से लेकर एक IAS अधिकारी की सैलरी कितनी हो जाएगी। आइए जानने की कोशिश करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8वें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि यह 1 जनवरी 2026 से यह लागू होगा।हालांकि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें देरी हो सकती है। लेकिन फिर भी इसके लागू होने की संभावना 1 जनवरी 2026 तक लगाई जा रही है।

     

    इससे पहले 7वां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था और 31 दिसंबर 2025 को  यह खत्म होने वाला है। अब इसकी जगह 8वां वेतन आयोग लेगा जो नई सैलरी तय करेगा।

    8th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर तय करेगी सैलरी

    8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर ही सैलरी तय करेगा। यह मौजूदा सैलरी को बढ़ाने का एक तरीका है, जिसका इस्तेमाल आयोग करा है।  7वें वेतन आयोग में यह 2.57 था, जिसने न्यूनतम सैलरी को 7,000 से 18,000 रुपये किया। अब 8वें आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.86 हो सकता है। हालांकि, यह आयोग पर निर्भर करता है कि वह कितना करता है।  कर्मचारी संगठन NC-JCM ने 2.86 या इससे ज्यादा की मांग की है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह 1.92 से 2.86 के बीच रह सकता है।

    8वें वेतन आयोग के लागू होते ही कितनी हो जाएगी सैलरी?

    अगर हम 2.86 फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से सैलरी का अनुमान लगाएं तो यह इस प्रकार हो सकती है।

    चपरासी (लेवल-1): अभी 18,000 रुपये, नई सैलरी 51,480 रुपये। पेंशन 9,000 से बढ़कर 25,740 रुपये।  

    लेवल-2 कर्मचारी: अभी 19,900 रुपये, नई सैलरी 56,914 रुपये।  

    लेवल-6 (मध्य-स्तरीय): अभी 35,400 रुपये, नई सैलरी 1,01,244 रुपये।  

    IAS/IPS (लेवल-10): अभी 56,100 रुपये, नई सैलरी 1,60,446 रुपये।

    यह सिर्फ एक अनुमान है। आयोग की सिफारिशों के आधार पर ही सैलरी में इजाफा होगा। कई ब्रोकरेज एजेंसियों ने भी इसी के आसपास फिटमेंट फैक्टर रहने का अनुमान लगाया है।

    comedy show banner
    comedy show banner