Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8th Pay Commission: सरकार ने बताया कब होगी 8 वें वेतन आयोग की शुरुआत, क्या दिवाली से पहले मिलेगी खुशखबरी?

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:49 AM (IST)

    देशभर के सरकारी कर्मचारियों को 8 वें वेतन आयोग (8th Pay Commission News) का लंबे समय से इंतज़ार है। इसके तहत लगभग 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलने वाला है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सरकारी कर्मचारियों का लंबा इंतजार अब खत्म हो सकता है। आइए जानते हैं कि इसे लेकर क्या खबर है?

    Hero Image
    8th Pay Commission: क्या सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगी खुशखबरी?

     नई दिल्ली। 8th Pay Commission का सभी सरकारी कर्मचारियों को लंबे समय से इंतजार है। इसके तहत सरकारी कर्मचारी के साथ पेंशनभोगियों को भी फायदा मिलता है। 8 वें वेतन आयोग के जरिए सरकारी कर्मचारियों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। खुद सरकार की ओर से इसकी पुष्टि हुई है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2026 या 2027 कब आएगी 8th Pay Commission ?

    मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 8 वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) साल 2026 यानी अगले साल से लागू हो सकता है। इसके लिए कर्मचारियों को साल 2027 का इंतजार नहीं करना होगा। दरअसल बीते महीने गवर्नमेंट इम्पलॉयीज नेशनल कन्फेडरेशन (GENC) में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे 8 वें वेतन आयोग को लेकर राज्य सरकार से बात कर रहे हैं।

    सरकार बहुत जल्द 8 वें वेतन आयोग और उसके पैनल की ऑफिशियल रूप से घोषणा कर सकती है।

    8th Pay Commission: कितनी बढ़ सकती है सैलरी?

    8वें वेतन आयोग सरकार कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में वृद्धि कर सकता है। ये कहा जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़ाकर 26 हजार रुपये तक किया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।

    8th Pay Commission से जुड़ी बेसिक डिटेल

    देश में हर 10 साल बाद वेतन आयोग को गठित किया जाता है। इसका उद्देश्य सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाले वेतन, भत्तों और पेंशन लाभ की समीक्षा करना है। 8 वें वेतन आयोग से लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारी और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलने वाला है।

    क्या महंगाई भत्ते को लेकर आएगी अच्छी खबर?

    8वें वेतन आयोग के साथ-साथ सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते को लेकर भी अच्छी खबर आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जून से दिसंबर 2025 के लिए सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पिछली बार से ज्यादा बढ़ सकता है।

    जनवरी-जून 2025 के लिए महंगाई भत्ते में सिर्फ दो प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। हालांकि महंगाई के आंकड़ों को देखते हुए विशेषज्ञों की मानें तो इस बार तीन प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों का डीए 55 प्रतिशत है। अगले संशोधन का ऐलान अक्टूबर या नवंबर में हो सकता है।