सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7th Pay Commission: BSNL कर्मचारियों को नए साल में मिल सकती है खुशखबरी, बढ़ जाएगी सैलरी

    By NiteshEdited By:
    Updated: Fri, 28 Dec 2018 06:28 PM (IST)

    7th Pay Commission के तहत सैलरी बढ़ोतरी का इतंजार कर रहे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    7th Pay Commission: BSNL कर्मचारियों को नए साल में मिल सकती है खुशखबरी, बढ़ जाएगी सैलरी

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। 7th Pay Commission के तहत सैलरी बढ़ोतरी का इतंजार कर रहे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर राजी हो गई है। इस बीच केंद्र सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों को साल के अंत में खुशखबरी दी है। सरकार ने इन कर्मचारियों की सभी मांगों को मान लिया है। वेतन संशोधन से लेकर पुरानी पेंशन तक की मांग मान ली गई है। इसे लेकर सर्कुलर तक जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बीएसएनएल के कर्मचारियों ने सरकार से छह मांग रखी थी, जिसे बाद में दूरसंचार मंत्रालय द्वारा वित्त मंत्रालय को भेजा गया, रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने इन मांगों को मान लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनएल के कर्मचारियों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती हैं जिसमें उनकी सभी मांगे सरकार ने मान ली हैं।

    सरकार ने इन कर्मचारियों के वेतन संशोधन, पेंशन संबंधी लगभग सभी मांगें मान ली है। सरकार ने 13 दिसंबर को सर्कुलर भी जारी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूरसंचार विभाग और संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इस फैसले के बाद बीएसएनएल के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलने लगेगा। गौरतलब है कि गुरुवार को महारष्ट्र सरकार ने 1 जनवरी से राज्य के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग का फैसला लागू कर दिया है। इससे राज्य के 17 लाख कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें