सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dearness Allowance news : लाखों कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते का ऐलान, जानिए इस बार क्‍या रहा बदलाव

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Sat, 22 May 2021 08:32 AM (IST)

    Dearness Allowance news PSU बैंक के 8.5 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance DA) जारी हो गया है। यह DA मई जून और जुलाई 2021 के लिए है ...और पढ़ें

    Hero Image
    7th Pay Commission पा रहे 52 लाख कर्मचारियों को भी इस साल अपने DA बढ़ने का इंतजार है। (Reuters)

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। PSU बैंक के 8.5 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance, DA) जारी हो गया है। यह DA मई, जून और जुलाई 2021 के लिए है। इसमें इस बार 7 Slab की कमी आई है। Indian Banks' Association (IBA) ने AIACPI (All India Average Consumer Price Index) के आंकड़े आने के बाद इसका ऐलान किया है। उधर, 7th Central Pay Commission पा रहे 52 लाख से ज्‍यादा केंद्रीय कर्मचारियों को भी इस साल अपने DA बढ़ने का इंतजार है। उनका DA फ्रीज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBA के आदेश के मुताबिक Industrial worker के लिए जनवरी, फरवरी और मार्च का AIACPI  का औसत 7818.51 है। इससे DA Slab 367 7 (7818.51 – 6352 = 1466.51/4= 367 Slabs) बनता है। फरवरी, मार्च और अप्रैल के लिए DA 374 Slabs था। इससे इसमें 7 Slabs की कमी आई है। इसलिए इस बार DA का कैलकुलेशन Basic Pay का 25.69% निकला है।

    पिछली बार बढ़ा था DA

    बता दें कि पिछली बार पिछली बार AIACPI (All India Average Consumer Price Index) अक्‍टूबर 2020 में बढ़कर 7855.76 पर पहुंच गया था। बाद में इसमें और बढ़ोतरी दर्ज की गई। नवंबर और दिसंबर में यह क्रमश: 7882.06 और 7809.74 हो गया।

    Da का कैलकुलेशन

    DA स्‍लैब 7818.51 – 6352 = 1466.51/4= 367 Slabs 

    पिछली तिमाही में स्‍लैब : 374 DA में कमी = 374-367=7 Slabs

    PO की सैलरी

    SBI PO की मंथली सैलरी 40 से 42 हजार रुपए महीना के आसपास होती है। उनकी स्‍टार्टिंग बेसिक 27620 रुपए के आसपास होती है। DA में बदलाव से सैलरी पर असर पड़ेगा। Bank PO को 4 इंक्रीमेंट भी मिलते हैं। प्रमोशन के बाद अधिकतम बेसिक पे 42020 रुपए तक चली जाती है।

    महामारी के दौरान बढ़ी सैलरी 

    Covid 19 महामारी के दौरान 8.5 लाख बैंकरों की सैलरी बढ़ने का आदेश आया। बैंक कर्मचारी संघ और IBA के बीच सैलरी में 15% सालाना बढ़ोतरी को लेकर समझौता हुआ था। इस समझौते से बैंकों पर 7,900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आया।

    वेतन बढ़ोतरी नवंबर 2017 से प्रभावी

    बैंक यूनियंस और IBA के बीच समझौते के मुताबिक यह वेतन बढ़ोतरी नवंबर 2017 से प्रभावी हो चुकी है। यानि बैंकरों को करीब 30 महीने का Arrear भी मिला. वेतन और भत्तों में सालाना 15 प्रतिशत बढ़ोतरी 31 मार्च 2017 के वेतन बिल के आधार पर होगी।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें