Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर व्यक्ति को नहीं मिलता क्रेडिट कार्ड, जानिए क्यों?

    By Edited By:
    Updated: Tue, 02 Sep 2014 12:48 PM (IST)

    क्रेडिट कार्ड को लेकर यदि आप सोचते हैं कि मार्केट में आपकी अच्छी साख है तो इसपर इतराने की जरुरत नहीं है। हो सकता है आपको मेल और फोन के माध्यम से कार्ड लेने के ऑफर मिल जाए, लेकिन कुछ ऐसे आश्चर्यजनक कारण भी है जिससे आप क्रेडिट कार्ड की सुविधा पाने से वंचित रह सकते हैं। आइए जानते हैं वह छह कारण्

    Hero Image

    नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड को लेकर यदि आप सोचते हैं कि मार्केट में आपकी अच्छी साख है तो इसपर इतराने की जरुरत नहीं है। हो सकता है आपको मेल और फोन के माध्यम से कार्ड लेने के ऑफर मिल जाएं, लेकिन कुछ ऐसे आश्चर्यजनक कारण भी है जिससे आप क्रेडिट कार्ड की सुविधा पाने से वंचित रह सकते हैं। आइए, जानते हैं वह छह कारण कौन से हैं जिससे आप क्रेडिट कार्ड की सुविधा पाने से वंचित रह सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्याप्त क्रेडिट का अभाव

    क्रेडिट कार्ड विशेषज्ञों का कहना है कि बहुत से लोग सोचते हैं कि उनके पास सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड है या नहीं है या उनपर कोई लोन नहीं है जैसे होम लोन कार लोन आदि। यह खतरे की घंटी से कम नहीं है। क्योंकि लोन देने वाली कंपनियां लोन देने से पहले क्रेडिट हिस्ट्री देखती हैं जिससे पता चल सके कि संबंधित व्यक्ति लेनदेन का लेखा-जोखा कैसे रखता है।

    एक ही समय में एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखना

    कोई व्यक्ति एक ही समय में एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखता है तो यह भी खतरे की घंटी से कम नहीं है। क्रेडिट कार्ड से वंचित रहने का एक कारण यह भी हो सकता है। लोन देने वाली कंपनियां उन उपभोक्ताओं से भी दूर रहती है जो एक ही समय में एक से अधिक कार्ड रखने की जल्दबाजी करते है।

    सैलरी कम होना

    किसी भी व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड जारी करने से पहले बैंक यह जानने की कोशिश करती है कि री-पेमेंट करने की क्षमता क्या है। इसके लिए बैंक सैलरी स्लिप की मांग करती है। यदि उसकी सालाना आमदनी बैंक द्वारा तय दायरे में नहीं आती है तो उसका आवेदन निरस्त हो जाता है।

    ब्लैक लिस्टेड कंपनी

    बैंक ऐसे कंपनियों की एक सूची बनाकर रखती है जिनके कर्मचारियों को क्रेडिट कार्ड देना असुरक्षित मानते हैं। ऐसे में यदि आप उस कंपनी में काम करते हैं तो आप इसकी सुविधा पाने से वंचित रह सकते हैं।

    खराब क्रेडिट स्कोर

    कुछ बैंक उन्ही लोगों को लोन देना पसंद करती हैं जिनका पहले से कहीं लोन चल रहा हो। इस लोन से बैंक को उनके क्रेडिट स्कोर का पता चलता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर सही नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड पाने से वंचित रह सकते हैं।

    20 हजार से कम सैलरी होना

    यदि आपकी सैलरी 20 हजार से कम है तो आपको बैंक क्रेडिट कार्ड नहीं दे सकते। हालांकि इसके लिए हर बैंक का अपना अलग-अलग नियम होता है।