सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस साल TATA IPL के मैच को देखने के लिए डिजिटल पर जाने के ये हैं 5 कारण

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Thu, 20 Apr 2023 08:26 PM (IST)

    TATA IPL 2023 की शुरुआत के साथ JioCinema ने डिजिटल कवरेज के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। अगर आप सोच रहे हैं कि भारतीयों को टेलीविजन की तुलना में JioCinema ऐप प ...और पढ़ें

    5 reasons to go digital to watch TATA IPL matches this year

    नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। इस साल का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट शुरू हो चुका है और हम भारतीय इस त्योहार को जिसे हम बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बड़े स्पोर्ट्स इवेंट का नाम है TATA IPL। तीन सीजन के गैप के बाद यह लीग अपने ओरिजिनल फॉर्मेट में लौट चुका है। लेकिन 2023 एडिशन का मुख्य हाइलाइट JioCinema की एंट्री है। यह TATA IPL का नया डिजिटल होम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TATA IPL 2023 की शुरुआत के साथ JioCinema ने डिजिटल कवरेज के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। ओपनिंग वीकेंड में इसके प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड ब्रेकिंग 147 करोड़ वीडियो व्यूज प्राप्त हुए। पहले सप्ताह के लिए JioCinema पर जितने वीडियो व्यूअर्स आए, उतनी संख्या डिजिटल पर TATA IPL के पिछले पूरे सीजन में नहीं देखी गई। यह ICC T20 World Cup 2022 से भी ज्यादा था।

    अगर आप सोच रहे हैं कि भारतीयों को टेलीविजन की तुलना में JioCinema ऐप पर अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों को खेलते हुए क्यों देखना चाहिए, तो इसके पीछे ये रहे कुछ कारण।

    4K में TATA IPL

    पहली बार भारत के लोग 4K पिक्चर क्वालिटी के साथ बेहतर तरीके से फ्रेंचाइजी क्रिकेट यानी TATA IPL का आनंद ले रहे हैं। JioCinema ऐप के माध्यम से व्यूअर्स 4K सपोर्ट वाले किसी भी डिवाइस पर लीग मैच देख सकते हैं।

    हाइप फीचर

    JioCinema ने हाल ही में समाप्त हुए SA20 और TATA WPL में इस फीचर की झलक दिखाई, लेकिन TATA IPL में इस फीचर को यूजर्स पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करते हुए देख सकते हैं। इस लोकप्रिय फीचर की मदद से यूजर मैच के दौरान टीम स्कोरिंग रेट्स, बैट्समैन का स्कोरिंग एरिया, बॉलर का हीट मैप, वैगन व्हील्स और दूसरे डेटा देख सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि व्यूअर अब ‘लीन-बैक' से 'लीन-फॉरवर्ड' तक लाइव स्पोर्ट्स व्यूइंग एक्सपीरियंस का मजा ले सकता है।

    मल्टी कैमरा

    JioCinema यूजर्स को कई कैमरा एंगल के बीच स्विच करने का विकल्प देता है, जैसे मेन कैमरा, केबल कैमरा, बर्ड आई कैमरा, स्टंप कैमरा और बाटर कैमरा। ऐसे में, यदि यूजर्स सूर्यकुमार यादव की 360-डिग्री परफॉर्मेंस या एमएस धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट देखना चाहते हैं, तो वो सभी एक्शन JioCinema पर देख सकते हैं। मल्टी कैमरा मोड प्रभावशाली रूप से हर व्यूअर्स को पूर्ण नियंत्रित देता है, जिससे कि वे क्या देखना चाहते हैं, कब देखना चाहते हैं, और कैसे देखना चाहते हैं, उसे चुन सकते हैं।

    मल्टी-लिंगुअल

    अपनी पसंदीदा स्पोर्ट्स लीग को देखने का मजा अपनी भाषा में ही है। JioCinema इनसाइडर फीड, हैंगआउट फीड, फैंटेसी फीड, फैनजोन फीड सहित 16 फीड्स, 12 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और उड़िया में TATA IPL 2023 को दिखा रहा है। इसके अलावा, JioCinema ने अपने विशेषज्ञ पैनल पर सुरेश रैना, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा, आरपी सिंह, जहीर खान, इयोन मोर्गन, ग्रीम स्मिथ और स्कॉट स्टायरिस के रूप में TATA IPL चैंपियन और लीजेंड का इलीट क्लब भी बनाया है।

    सभी के लिए फ्री

    JioCinema पर TATA IPL फ्री है और यही चीज इसे खास और लोकप्रिय बनाती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि जियो के अलावा एयरटेल,Vi, BSNL और दूसरे सब्सक्राइबर्स इस प्लेटफॉर्म पर IPL को देख सकते हैं, वो फ्री में। निश्चित रूप से यह सुविधा TATA IPL को देखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगी।

    Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।

    लेखक- शक्ति सिंह

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें