Top Stocks: 50 रु से कम में मिल रहे इन 5 बड़ी कंपनियों के शेयर, मजबूत फंडामेंटल के साथ रिजल्ट भी रहे हैं शानदार
शेयर बाजार में हजारों कंपनियां लिस्टेड हैं। लेकिन इन कंपनियों में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स निकाला आसान नहीं। खासकर ऐसे स्टॉक्स जिनकी कीमत 50 रुपये से कम ( Shares under 50 Rupees) है लेकिन उनके फंडामेंटल बहुत स्ट्रांग है। ऐसे ही कुछ शेयरों की लिस्ट हम लाए है। इन शेयरों ने भले ही हाल के सालों में निगेटिव रिटर्न दिया हो लेकिन इनके फंडामेंटल बहुत ही स्ट्रांग है।
नई दिल्ली। बिना स्ट्रैटिजी के निवेश करना नुकसान का सौदा हो सकता है। इसलिए स्ट्रांग फंडामेंटल वाली कंपनियों में निवेश करना चाहिए। भले ही कुछ समय से स्ट्रांग फंडामेंटल वाली कंपनियों ने निगेटिव रिटर्न दिया हो। लेकिन लॉन्ग टर्म के हिसाब से फायदे का सौदा हो सकता है। आइए 50 रुपये से कम वाले ( Shares under 50 Rupees) उन 5 स्टॉक्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने हाल ही के वर्षों में निगेटिव रिटर्न दिया हो लेकिन कंपनी के फंडामेंटल बहुत ही स्ट्रांग रहे हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
50 रुपये से नीचे के 5 धांसू शेयर
- एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Inds)
- पीसी ज्वेलर (PC Jeweller)
- सैगिलिटी इंडिया (Sagility India)
- द्वारिकेश शुगर (Dwarikesh Sugar)
- ट्राइडेंट (Trident)
HMA Agro Inds
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं। भले ही कंपनी के शेयरों ने निगेटिव परफॉर्म किया है लेकिन कंपनी लगातार ग्रो कर रही है। इसका फंडा मेंटल मजबूत है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 12.35 करोड़ रहा है। साल दर साल इसके तिमाही नतीजे में 1242.39 फीसदी का उछाल देखा गया है। इसका मार्केट कैप 1559.46 करोड़ का है। इस समय इसका शेयर 31.2 रुपये में है।
PC Jeweller
पीसी ज्वैलर के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं। इसका मार्केट कैप 9058 करोड़ रुपये है। इसका पीई रेशियो 15.68 है। इसने हालिया तिमाही में 94.78 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा बनाया था। साल दर साल इसके तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं। साल दर साल इसकी तिमाही प्रॉफिट ग्रोथ 177.92 फीसदी रही है। इसका फंडामेंटल मजबूत दिख रहा है। इस समय इसके शेयर 13.8 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
Sagility India
सैगिलिटी इंडिया का मार्केट कैप 2046.80 करोड़ रुपये का है। इसका PE रेशियो 37.95 का है। हालिया तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 182.57 करोड़ रहा था। साल दर साल तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 127.62 फीसदी के हिसाब से बढ़ा है। इस समय इसके शेयर 43.7 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
Trident
ट्राइडेंट का मार्केट कैप 15660.21 करोड़ रुपये है। इसका इसका हालिया नेट प्रॉफिट 133.42 करोड़ रुपये रहा है। साल दर साल इसका तिमाही मुनाफा 135.40 फीसदी बढ़ा है। इस समय इसके शेयर 30.7 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
Dwarikesh Sugar
द्वारिकेश शुगर का मार्केट कैप 920.96 करोड़ रुपये का है। इसका हालिया तिमाही मुनाफा 46.33 करोड़ रुपये था। साल दर साल इसका हालिया तिमाही मुनाफा 102.40 फीसदी के हिसाब से बढ़ रहा है। इस समय इसके शेयर 49.6 रुपये है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां बताए गए 50 रुपये के कम स्टॉक्स की हम खरीद की सलाह नहीं दे रहे हैं। यह खबर सिर्फ सूचना देने के उद्देश्य से लिखी गई है। यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।