Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या अप्रैल से बैंकों में 5 दिन ही होगा काम? पीआईबी ने बताया पूरा सच

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 03:42 PM (IST)

    हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अप्रैल से बैंकों में 5 दिन ही काम होगा। वहीं दो दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। अभी देश के सभी बैंक में दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। वहीं सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों रविवार को भी बंद रहते हैं। इस मीडिया रिपोर्ट को लेकर सरकार ने बड़ा खुलासा किया है।

    Hero Image
    क्या अप्रैल से बैंकों में 5 दिन ही होगा काम?

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज भी कई ऐसे काम है, जो बैंक में जाकर ही हो सकते हैं। मौजूदा समय में, सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार बंद रहते हैं। वहीं रविवार को भी बैंकों में छुट्टी रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब कहा जा रहा है कि अब सभी बैंक सिर्फ 5 दिन ही काम करेंगे। जिसका मतलब हुआ कि देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों में हर शनिवार और रविवार छुट्टी रहेगी।

    अभी प्राइवेट और सरकारी बैंक महीने के दो ही शनिवार बंद रहते हैं। ये भी कहा जा रहा था कि ये नियम एक अप्रैल से लागू होने वाला है। अब सरकार ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है।

    सरकार ने किया खुलासा

    इस मीडिया रिपोर्ट को लेकर सरकार ने बड़ा खुलासा कर दिया है। पीआईबी यानी प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau) ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। सरल शब्दों में कहा जाए पीआईबी ने इस रिपोर्ट को गलत बताया है।

    रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि 1 अप्रैल से देशभर में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक 5 दिन तक ही खुले रहेंगे। वहीं हर शनिवार और रविवार बैंकों में छुट्टी रहेगी। वहीं ये भी कहा गया, ये नियम आरबीआई के तहत लागू होगा।

    पीआईबी ने इस पूरे दावे को गलत बताया है।

    क्या कहता है RBI का नियम ?

    देश की केंद्रीय बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) द्वारा देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों को नियंत्रित किया जाता है। आरबीआई के नियम के मुताबिक अभी देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। वहीं पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार बैंक खुले रहते हैं।

    इसके साथ ही महीने के हर रविवार बैंकों में छुट्टी रहती है।

    मार्च में कब-कब रहेंगे बैंक बंद

    इस महीने बैंक 14 दिनों तक बंद रहने वाले हैं। इनमें शनिवार और रविवार के दिनों को भी शामिल किया गया हैं। 22 मार्च यानी कल बिहार दिवस के मौके पर सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे। वहीं 27 मार्च (शब-ए-कद्र) और 28 मार्च (जुम्मा-तुल-विद्रा) के दिन जम्मू-कश्मीर के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।

    इसके अलावा 31 मार्च के दिन ईद-उल-फितर के अवसर पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि हिमाचल प्रदेश और मिजोरम के सभी बैंक खुले रहेंगे।