Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming IPO: अगले हफ्ते आएंगे ये तीन आईपीओ, जानिए इनके GMP, तारीख और प्राइस बैंड

    Updated: Thu, 22 May 2025 12:12 PM (IST)

    Upcoming IPO शेयर बाजार से पैसे जुटाने वाली कंपनियों की सूची में तीन और नाम जुड़ने जा रहे हैं। ये हैं लॉजिस्टिक्स फर्म एजिस वोपाक द लीला होटल चलाने वाली कंपनी स्क्लॉस बैंगलोर और पावर सॉल्यूशन बनाने वाली प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स। इनके पब्लिक ऑफर अगले हफ्ते खुलेंगे। आईपीओ के जरिए ये कंपनियां कुल मिलाकर लगभग 6500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती हैं।

    Hero Image
    अगले हफ्ते आएंगे ये तीन IPO, जानिए इश्यू खुलने की तारीख और प्राइस बैंड

    नई दिल्ली। बाजार में आईपीओ का दौर लौट आया है। इस हफ्ते तीन आईपीओ खुले और बंद होंगे। अब अगले हफ्ते भी तीन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं। इनमें लॉजिस्टिक्स कंपनी एजिस वोपाक (Aegis Vopak), हॉस्पिटैलिटी कंपनी स्क्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore) और पावर सॉल्यूशन कंपनी प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स (Prostarm Info Systems) शामिल हैं। जानते हैं इन Upcoming IPO की डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aegis Vopak: 26 को खुलेगा पब्लिक ऑफर

    एजिस वोपाक टर्मिनल्स (Aegis Vopak IPO details), एजिस लॉजिस्टिक्स की सब्सिडियरी कंपनी है। इसका 2800 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 मई को खुलकर 28 मई को बंद होगा। कंपनी ने इसके लिए 223 से 235 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

    इश्यू का 75% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए और 10% रिटेल निवेशकों के लिए सुरक्षित रखा गया है। निवेशकों को कम से कम 63 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगानी पड़ेगी। एंकर निवेशक 23 मई को बोली लगा सकते हैं।

    कंपनी पहले 3500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाना चाहती थी। बाद में उसने इश्यू साइज घटाकर 2800 करोड़ कर दिया। इसमें से 2016 करोड़ रुपये कर्ज लौटाने में इस्तेमाल किए जाएंगे, 671.30 करोड़ मैंगलोर में एलपीजी टर्मिनल के अधिग्रहण पर खर्च किया जाएगा, बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों में इस्तेमाल होगी।

    इस आईपीओ का GMP अभी नहीं आया है।

    Schloss Bangalore: 26 मई को खुलेगा आईपीओ

    स्क्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore IPO date) लग्जरी होटल चेन द लीला की ओनर कंपनी है। इसने आईपीओ के लिए 413 रुपये से 435 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इसका इश्यू 26 मई को खुलेगा और 28 को बंद होगा। निवेशक कम से कम 34 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

    इस आईपीओ से कंपनी का 3500 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा है। इसमें से वह 2300 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज लौटाने में करेगी। बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों में जाएगी।

    इस आईपीओ में 75% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रखे गए हैं। इसमें भी 60% शेयर एंकर निवेशकों के लिए हैं। बाकी बचे 25% शेयरों में 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए और 10% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए हैं।

    Schloss Bangalore IPO का GMP अभी 13 रुपए चल रहा है, जो कि 3% है।

    Prostarm Info Systems: 95 से 105 रुपये है प्राइस बैंड

    महाराष्ट्र की पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी प्रोस्टॉर्म इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड (Prostarm Info Systems IPO price band) का आईपीओ 27 मई को खुलेगा और 29 मई को बंद होगा। कंपनी ने इसके लिए 95 से 105 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशकों को कम से कम 142 शेयरों के लिए बोली लगानी पड़ेगी।

    प्रोस्टॉर्म इन्फो सिस्टम्स का यह इश्यू सिर्फ 168 करोड़ रुपये का है। इसके लिए वह 1.6 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी। कंपनी 10 लाख शेयरों का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट करना चाहती है। अगर प्री-आईपीओ प्लेसमेंट से कंपनी पैसे जुटाने में सफल रही तो आईपीओ से यह रकम कम हो जाएगी।

    कंपनी ने 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा है। बाकी 15% शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर और 35% रिटेल निवेशकों के लिए हैं।

    इस आईपीओ का भी GMP अभी नहीं आया है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner