Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ITR फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाने की हो रही मांग, क्या राहत देगा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट?

    Updated: Tue, 30 Jul 2024 01:04 PM (IST)

    ITR Filing Deadline वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। अब तक साढ़े करोड़ से अधिक करदाता अपना रिटर्न फाइल कर चुके हैं। लेकिन अभी बहुत-से टैक्सपेयर्स को अपना रिटर्न फाइल करना है। ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग हो रही है।

    Hero Image
    सोशल मीडिया पर भी उठा रही डेडलाइन बढ़ाने की मांग

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। अगर आपने डेडलाइन पूरा होने तक रिटर्न फाइल नहीं किया, तो आपके जुर्माने के साथ कई अन्य दिक्कतों का भी सामना करना पड़ेगा। साथ ही, देरी से रिफंड पर ब्याज भी नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक साढ़े पांच करोड़ से अधिक करदाता आईटीआर फाइल कर चुके हैं। लेकिन, अभी भी बहुत-से टैक्सपेयर्स ने अपना आईटीआर नहीं भरा है। ऐसे में रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग हो रही है। आइए जानते हैं कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट डेडलाइन बढ़ाएगा या फिर नहीं?

    डेडलाइन बढ़ाने की उठ रही मांग

    अखिल भारतीय कर व्यवसायी महासंघ (AIFTP) ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) से आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग की है। व्यवसायी महासंघ का कहना है कि देश के कई हिस्से बाढ़ और भूस्खलन जैसी कुदरती आपदाओं से जूझ रहे हैं। इससे करदाताओं को रिटर्न फाइल करने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में CBDT को आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर देनी चाहिए।

    'ई-फाइलिंग पोर्टल' में दिक्कत

    कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनकम टैक्स विभाग की 'ई-फाइलिंग पोर्टल' में तकनीकी समस्या की शिकायत कर रहे हैं। इससे इनकम टैक्स फॉर्म डाउनलोड और सबमिट करने में परेशानी हो रही है। इसका हवाला देकर भी आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी #IncomeTaxSiteIssues हैशटैग ट्रेंड कर रहा था।

    क्या आगे बढ़ेगी डेडलाइन?

    इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पहले अक्सर आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट बढ़ाता रहता था। लेकिन, पिछले साल उसने एक बार भी डेडलाइन नहीं बढ़ाई। 31 जुलाई के बाद करदाताओं को जुर्माने के साथ बिलेटेड आईटीआर फाइल करना पड़ा। ऐसे में डेडलाइन आगे बढ़ने का इंतजार करना सही नहीं होगा। आपको जितनी जल्दी हो सके, अपना आईटीआर फाइल कर देना चाहिए।

    डेडलाइन के बाद की प्रक्रिया

    अगर आप डेडलाइन चूकने यानी 31 जुलाई के बाद आईटीआर फाइल करते हैं, तो आपकी इनकम के हिसाब से फाइन लगेगा। अगर आपकी सालाना इनकम 5 लाख रुपये से कम है, तो आपको बिलेटेड आईटीआर फाइल करने पर 1000 रुपये की पेनल्टी देनी पड़ेगी। वहीं, 5 लाख रुपये से अधिक सालाना इनकम वालों को 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

    यह भी पढ़ें : डेडलाइन के बाद ITR भरने के नुकसान: 5 हजार रुपये तक लग सकता है जुर्माना, रिफंड मिलने में भी होती है झंझट