Virtual Rupay Credit Card से आसानी से कर सकते हैं UPI, जानिए क्या है इसमें खासियत
वर्तमान में ऑनलाइन पेमेंट की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। यूपीआई से हो रहे लेनदेन ने इस साल भी एक ऊंचाई को छुआ है। ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक भी कई कदम उठाती है। यूपीआई से हो रहे लेनदेन को आसान करने के लिए अब वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश में यूपीआई (UPI) के जरिये हो रहे पेमेंट की संख्या में तेजी देखने को मिला है। यूपीआई को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड (Virtual Rupay Credit Card) शुरू किया है। अब इस कार्ड के जरिये आसानी से ऑनलाइन पेमेंट किया जाता है।
देश के कई बैंक जैसे कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), यस बैंक (Yes Bank ), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), फेडरल बैंक (Fedral Bank) आदि में वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा। इस कार्ड को यूपीआई से लिंक करने के बाद आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Visa और MasterCard से भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ
इन लोगों को मिलता है वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड
रुपे क्रेडिट कार्ड केवल उन ग्राहकों को जारी किया जाएगा जिनके पास पहले से बैंक का क्रेडिट कार्ड होगा। अगर किसी ग्राहक के पास वीजा या मास्टरकार्ड होता है तो वह भी इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कार्ड को लेने के बाद ग्राहक अपने पुराने कार्ड के साथ नए रुपे क्रेडिट कार्ड को भी यूपीआई के सहायाक ऐप से लिंक कर सकता है।
इसके अलावा जिन ग्राहक को एफडी के बदले क्रेडिट कार्ड मिला है वह भी रुपे क्रेडिट कार्ड लेने के पात्र हैं।
रुपे क्रेडिट कार्ड के बारे में मुख्य बातें
- वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त आपको उसके लेनदेन का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आप जब भी क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट चेक करेंगे तो आपको दोनों कार्ड की अललग-अलग स्टेटमेंट शो होंगे। हांलांकि इन दोनों कार्ड के लिमिट के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी।
- आपको बता दें कि वर्चुअल क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट फिजिकल क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे रिवॉर्ड प्वाइंट से अलग होते हैं। आप एक कार्ड के प्वाइंट का इस्तेमाल दूसरे कार्ड के लिए नहीं कर सकते हैं।
- अगर फिजिकल क्रेडिट कार्ड ब्लॉक या फिर इस्तेमाल से बाहर हो जाता है, तब भी इसका असर वर्चुअल क्रेडिट कार्ड पर नहीं पड़ेगा। दरअसल, वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड का कार्ड कंट्रोल मैकेनिज्म है।
यह भी पढ़ें- Financial Planning for 2024: नए साल पर इस तरह करें खुद को वित्तीय मजबूत, ये टिप्स आएंगे आपके काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।