सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI इंस्टा सेविंग्स अकाउंट बनाम डिजिटल सेविंग्स अकाउंट: जान लें इससे जुड़ी हर जरूरी बात

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Mon, 20 Aug 2018 07:33 AM (IST)

    सबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में खाता खोलने के लिए आप एसबीआई योनो ऐप को ट्राई कर सकते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    SBI इंस्टा सेविंग्स अकाउंट बनाम डिजिटल सेविंग्स अकाउंट: जान लें इससे जुड़ी हर जरूरी बात

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में खाता खोलने के लिए आप एसबीआई योनो एप को ट्राई कर सकते हैं। इस एप के माध्यम से आप दो तरह के खाते खोल सकते हैं। एक एसबीआई इंस्टा सेविंग्स अकाउंट और दूसरा एसबीआई डिजिटल सेविंग्स अकाउंट। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट - sbi.co.in के मुताबिक, इन खातों पर 31 मार्च 2019 तक मिनिमम बैलेंस रखने की छूट दी गई है। हम अपनी इस खबर में आपको इन्हीं दोनों अकाउंट के बारे में जानकारी दे रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआई इंस्टा सेविंग्स अकाउंट:-

    योग्यता और प्रक्रिया: वह भारतीय निवासी जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है वह इंस्टा सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकता है। एसबीआई के अनुसार, यह पेपरलेस खाता होगा और इसके लिए आपको बैंक के ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं होती है।

    विशेषताएं: खाता केवल एक ही नाम से खोला जाएगा। इसपर 49,999 रुपये प्रतिदिन लेनदेन की लिमिट है। इस खाते के तहत आप बैंक शाखा से लेनदेन नहीं कर पाएंगे।

    न्यूनतम शेषराशि:  इस खाते में भी न्यूनतम राशि रखनी होगी। हालांकि, 31 मार्च, 2019 तक न्यूनतम राशि रखने से छूट दी गई है। इंस्टा सेविंग्स अकाउंट में आप अधिकतम 1 लाख रुपये तक बैलेंस रख सकते हैं।

    डेबिट कार्ड, पासबुक और चेक बुक: एसबीआई इंस्टा सेविंग्स अकाउंट के साथ आपको एक रुपए डेबिट कार्ड मिलेगा। हालांकि, पासबुक और चेक बुक की सुविधा नहीं दी जाएगी।

    नामांकन सुविधा: इंस्टा सेविंग्स अकाउंट के लिए नामांकन अनिवार्य है। इसमें आप बस एक व्यक्ति को नामित कर सकते हैं।

    एसबीआई डिजिटल बचत खाता:-

    योग्यता और प्रक्रिया: भारतीय निवासी जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा हो वह एसबीआई डिजिटल बचत खाता खुलवा सकता है। यह भी पेपरलेस खाता है। इसे खुलवाने के लिए आपको एक बार बैंक के ब्रांच में जाना होगा।

    विशेषताएं: एसबीआई के मुताबिक, इस खाते के तहत आप जॉइंट अकाउंट नहीं चला सकते। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक एसबीआई डिजिटल बचत खाता खुलवा सकता है।

    न्यूनतम शेषराशि: इंस्टा सेविंग्स अकाउंट की तरह इसमें भी न्यूनतम शेषराशि रखना होगा। हालांकि, 31 मार्च, 2019 तक न्यूनतम राशि रखने से छूट दी गई है। एसबीआई डिजिटल बचत खाता में आप अधिकतम 1 लाख रुपये बैलेंस रख सकते हैं।

    डेबिट कार्ड, पासबुक और चेक बुक: इसमें आपको विशेष प्लैटिनम डेबिट कार्ड मुफ्त में दिया जाएगा। चेक बुक की सुविधा भी होगी। लेकिन, पासबुक नहीं मिलेगा।

    नामांकन सुविधा: इंस्टा सेविंग्स अकाउंट के लिए नामांकन सुविधा अनिवार्य है। नामांकन केवल एक के पक्ष में किया जा सकता है। 

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें