सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PNB, OBC, यूनियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने ग्राहकों को दी राहत, ब्याज दरों में की 0.75 तक की कटौती

    By Manish MishraEdited By:
    Updated: Wed, 01 Apr 2020 09:07 PM (IST)

    RBI द्वारा रेपो रेट में 0.75 फीसद की कटौती किए जाने के बाद PNB और IOB ने रेपो रेट से जुड़ी अपनी ब्याज दरें 0.75 फीसद तक कम कर दी हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    PNB, OBC, यूनियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने ग्राहकों को दी राहत, ब्याज दरों में की 0.75 तक की कटौती

    नई दिल्‍ली, पीटीआइ। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के ग्राहकों के लिए राहत की खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.75 फीसद की कटौती किए जाने के बाद दोनों बैंकों ने रेपो रेट से जुड़ी अपनी ब्याज दरें 0.75 फीसद तक कम कर दी हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के ज्यादातर बैंकों ने रेपो रेट घटाए जाने का लाभ अपने ग्राहकों को दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PNB ने अपने एक बयान में कहा है कि हमने RBI की नीतिगत दर में 0.75 फीसद की कटौती का पूरा लाभ कर्ज लेने वाले उन ग्राहकों को देने का निर्णय किया है जिनके ब्याज आरएलएलआर से जुड़े हैं। बयान के अनुसार यह कटौती खुदरा और एमएसएमएई कर्जदाताओं के लिये है। 

    इंडियन ओवरसीज बैक ने भी आरएलएलआर में 0.75 फीसद की कटौती की घोषणा की है। इस कटौती के बाद नई आरएलएलआर एक अप्रैल से मौजूदा 8 फीसद से कम होकर 7.25 फीसद पर आ गई है। IOB ने कहा कि RLLR से संबद्ध खुदरा कर्ज (Home loan, Education Loan, Auto Loan) अब सस्ते ब्याज पर मिलेगा।

    पीएनबी ने सभी अवधि के MCLR भी 0.30 फीसद कम कर दिया है। पीएनबी में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का आज यानी 1 अप्रैल से विलय हो रहा है। इसलिए, यह कटौती इन दोनों बैंकों पर भी लागू होगी। आईओबी ने भी एक साल के एमसीएलआर को 8.45 फीसद से घटाकर 8.25 फीसद कर दिया है। नई दर 10 अप्रैल से प्रभावी होगी। 

    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सभी आवधिक कर्जों पर MCLR में 0.25 फीसद की कटौती की है। इस कटौती के बाद बैंक की एक साल की MCLR 8 फीसद से कम होकर 7.75 फीसद हो गयी है। नई दरें आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के ग्राहकों पर भी लागू होगी जिनका विलय आज यानी 1 अप्रैल से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हो रहा है। 

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें