Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Personal loan interest rates: पर्सनल लोन लेने का बना रहे हैं प्लान, ये बैंक दे रहे सबसे कम ब्याज पर कर्ज

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 10:15 PM (IST)

    Personal loan interest rates अगर आप भी सस्ती दर पर पर्सनल लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको ब्याज दरों की हमेशा तुलना करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम उन बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम ब्याज पर पर्सनल लोन दे रहे हैं। इनमें सरकारी के साथ निजी बैंकों का नाम शामिल हैं। (फोटो जागरण फाइल)

    Hero Image
    पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पर्सनल लोन (Personal Loan) को कोई भी व्यक्ति अपनी वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए ले सकता है। अगर आप क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो बैंक आसानी से आपको पर्सनल लोन दे देते हैं और ब्याज भी आपको कम देना होता है। हालांकि, अनसिक्योर्ड लोन होने के चलते इस पर ब्याज होम लोन और पर्सनल लोन के मुकाबले अधिक होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्सनल लोन पर ब्याज कैसे तय होता है?

    पर्सनल लोन पर ब्याज तय करने का मापदंड हर बैंक का अलग-अलग होता है। आमतौर पर माना जाता है कि जितनी लंबी अवधि का पर्सनल लोन लिया जाता है। बैंक उतनी ही अधिक ब्याज दर लेता है। इस कारण हमेशा छोटी अवधि का ही पर्सनल लोन लेना सही रहता है।

    कौन-से बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता पर्सनल लोन?

    • बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से 84 महीनों की अवधि के 20 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.00 प्रतिशत से शुरू है।
    • बैंक ऑफ इंडिया के 84 महीनों की अवधि के 20 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.25 प्रतिशत से शुरू है।
    • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ओर से 6 से लेकर 60 महीनों के एक करोड़ तक के पर्सनल लोन पर शुरुआती ब्याज दर 10.49 प्रतिशत है।
    • कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा 12 से 60 महीनों तक का पर्सनल लोन 10.99 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज पर दिया जा रहा है।
    • फेडरल बैंक द्वारा 25 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन 48 महीनों की अवधि के साथ 11.49 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज पर दिया जा रहा है।

    क्रेडिट स्कोर अच्छा रखें

    किसी भी व्यक्ति के लिए पर्सनल लोन लेते समय क्रेडिट स्कोर को अच्छा रखना बहुत जरूरी होता है, जितना अधिक आपका क्रेडिट स्कोर होगा। उतनी ही कम ब्याज पर आपको बैंक की ओर से पर्सनल लोन दिया जाएगा। आमतौर 750 से अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है।