SBI सेविंग अकाउंट में इससे कम हुआ बैलेंस तो लगेगी भारी पेनल्टी
न्यूनतम मासिक बैलेंस बनाए न रखने पर 5 से 15 रुपये तक जुर्माना वसूला जाता है। शाखा के स्थान और अन्य कारणों के अनुसार अलग-अलग पेनल्टी तय हो सकती है
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय स्टेट बैंक के सामान्य बचत खातों में ग्राहकों को न्यूनतम मासिक राशि को बनाए रखना होता है। भारतीय स्टेट बैंक ने मेट्रो, शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शाखाओं के अनुसार बचत खातों में एक न्यूनतम राशि को बनाए रखने की एक सीमा तय की हुई है। उन ग्राहकों से बैंक जुर्माना वसूलता है जो अपने बचत खातों में न्यूतम मासिक राशि को बनाए नहीं रखते हैं। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, न्यूनतम मासिक बैलेंस बनाए न रखने पर 5 से 15 रुपये तक जुर्माना वसूला जाता है। शाखा का स्थान और अन्य कारणों के अनुसार अलग-अलग पेनल्टी तय हो सकती है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की वेबसाइट अनुसार, मेट्रो और शहरी शाखाओं वाले सामान्य बचत खातों में ग्राहकों को 3000 रुपये न्यूनतम मासिक राशि को बनाए रखना है, जबकि अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की शाखाओं वाले ग्राहकों को बचत खातों में 2000 और 1000 रुपये न्यूनतम मासिक राशि बनाए रखने की आवश्यकता है।
शाखाओं के स्थान के आधार पर न्यूनतम बैलेंस की जानकारी-
शाखा न्यूनतम मासिक राशि
मेट्रो 3000
शहरी 3000
अर्ध-शहरी 2000
ग्रामीण 1000
मासिक न्यूनतम बैलेंस न रखने पर पेनल्टी शाखा के स्थान, बैलेंस कमी की सीमा और अन्य कारकों पर निर्भर करती है।
मेट्रो और शहरी एसबीआई ब्रांच-
बैलेंस की कमी न्यूनतम बैलेंस न रखने पर पेनल्टी
50% से कम 10रुपये+जीएसटी
50-75% 12रुपये+जीएसटी
75% से अधिक 15रुपये+जीएसटी
अर्ध-शहरी एसबीआई ब्रांच-
बैलेंस की कमी न्यूनतम बैलेंस न रखने पर पेनल्टी
50% से कम 7.5रुपये+जीएसटी
50-75% 10रुपये+जीएसटी
75% से अधिक 12रुपये+जीएसटी
ग्रामीण एसबीआई ब्रांच-
बैलेंस की कमी न्यूनतम बैलेंस न रखने पर पेनल्टी
50% से कम 5रुपये+जीएसटी
50-75% 7.5रुपये+जीएसटी
75% से अधिक 10रुपये+जीएसटी
हालांकि, एसबीआई कई ऐसे बचत खातों की भी पेशकश करता है, जिनमें ग्राहकों को किसी प्रकार का न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की जरूरत नहीं होती है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो कुछ भी बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है। इस तरह के बैंक अकाउंट जन धन योजना के तहत खोलो जा रहे हैं, सैलरी पैकेज अकाउंट और कुछ छोटे बैंक अकाउंट्स में भी किसी न्यूनतम बैलेंस को बनाए रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।