फिर घटे LPG के दाम, रसोई के बाद अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती; जानिए क्या है लेटेस्ट रेट
Commercial Cylinder Price 1 सितंबर को एलीपीजी पेट्रोल-डीजल के रेट्स को रिवाइज किया जाता है। आपको बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को रोज सुबह अपडेट किया जाता है। इसके अलावा एलपीजी सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों को हर महीने की पहली तारीख को अपडेट किया जाता है। आइए जानते हैं कि देश के महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत क्या है? (जागरण फाइल फोटो)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Commercial Cylinder Updated Price: पिछले महीने 30 अगस्त 2023 को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती की गई है। इसके बाद अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों को भी कम किया गया है। देश भर में इनकी कीमतों को 150 रुपये कम किया गया है।
आपको बता दें कि 2 महीने में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद रेस्टोरेंट मालिकों के साथ मिठाई बेकर्स को काफी फायदा हो गया है। आइए, जानते हैं कि देश के महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत क्या है?
महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत
- राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपये हो गई है। अगस्त में इनकी कीमत 1,680 रुपये था।
- कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,636 रुपये है। पिछले महीने इनकी कीमत 16,80 रुपये थी।
- मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,482 रुपये हो गई है जो पिछले महीने 1,640.50 रुपये था।
- चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,695 रुपये है जबकि अगस्त में इसकी कीमत 1,852.50 रुपये थी।
महानगरों में घरेलू सिलेंडर की कीमत
30 अगस्त 2023 को घरेलू सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद देश के हर राज्य में इनकी कीमतों में बदलाव किया गया है। उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 400 रुपये का लाभ मिल रहा है। उज्ज्वला योजना में लोगों को 200 रुपये का सब्सिडी मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।