Home Loan जल्दी चुकाने का असरदार तरीका है Daily Reducing Balance, मूलधन कम होने के साथ घटेगी EMI
Effective methods of loan repayment डेली रिड्यूसिंग बैलेंस एक विकल्प होता है। इसमें ईएमआई का कैलकुलेशन प्रति दिन आधार पर किया जाता है। इसका फायदा ये होता है कि अगर आप लोन का प्रीमेंट करते हैं तो इसका फायदा अगले ही दिन से मिलने लग जाता है और आपको ब्याज का कम भुगतान करना पड़ता है। (फोटो - जागरण फाइल)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। होम लोन और कार लोन लेना आज के समय में काफी आसान होता है। लेकिन लोन चुकाना काफी मुश्किल हो जाता है। लोन लेते समय कुछ बैंकों की ओर से डेली रिड्यूसिंग बैलेंस का विकल्प दिया जाता है, जिसकी मदद से आप अपना लोन जल्दी चुका सकते हैं। डेली रिड्यूसिंग बैलेंस का विकल्प लोन लेने के समय चुनना चाहिए।
क्या है डेली रिड्यूसिंग बैलेंस? (What is Daily Reducing Balance)
डेली रिड्यूसिंग बैलेंस एक विकल्प होता है। इसमें ईएमआई का कैलकुलेशन प्रति दिन आधार पर किया जाता है। इसकी खास बात यह होती है कि अगर आप लोन का प्रीपेमेंट कर रहे हैं तो इसमें आपको अधिक फायदा होता है। प्री पेमेंट के बाद अगले ही दिन से कम मूल का फायदा मिलने लग जाता है।
कैसे अलग है डेली रिड्यूसिंग बैलेंस?
बैंकों की ओर से लोन लेते समय ईएमआई कैलकुलेशन के लिए मंथली रिड्यूसिंग बैलेंस और डेली रिड्यूसिंग बैलेंस का विकल्प ग्राहकों को दिया जाता है। मंथली रिड्यूसिंग बैलेंस में हर महीने के अंत में ईएमआई देने पर मूल धन कम होता है और अगर आप इसमें प्रीमेंट करते हैं तो अगले महीने की शुरुआत से ही कम मूल धन का लाभ मिलने लग जाता है।
वहीं, डेली रिड्यूसिंग बैलेंस में लोन का प्रीमेंट करने के बाद कम मूल धन का फायदा तुरंत मिलने शुरू जाता है और आपको एक तारीख तक का इंतजार नहीं करना पड़ता है।
कैसे मिलता है फायदा?
उदाहरण के लिए अगर आप मंथली रिड्यूसिंग बैलेंस के तहत आपका लोन है और 3 तारीख लोन प्रीमेंट कर देते हैं तो कम मूलधन का फायदा आपको अगले महीने की शुरुआत यानी एक तारीख से मिलने लगेगा। 27 दिनों का अतिरिक्त ब्याज देना पड़ेगा। वहीं, डेली रिड्यूसिंग बैलेंस के तहत आपका लोन होने पर 3 तारीख को हुए प्रीमेंट फायदा अगले ही दिन यानी 4 तारीख से मिलने लग जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।