Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kotak Mahindra Bank ने बचत खाताधारकों को दिया झटका, ब्याज दर में हुई 0.50 फीसद की कटौती

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2020 06:34 PM (IST)

    Kotak Mahindra Bank Interest Rates हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की है। आरबीआई ने रेपो रेट को 0.40 फीसद घटाकर 4 फीसद कर दिया है।

    Kotak Mahindra Bank ने बचत खाताधारकों को दिया झटका, ब्याज दर में हुई 0.50 फीसद की कटौती

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने बचत खाताधारकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने बचत जमा खातों पर ब्याज दर में 0.50 फीसद की कटौती की है। इससे पहले पिछले महीने बैंक जमा पर मिलने वाले ब्याज को दो बार घटा चुका है। बैंक ने बताया कि अब एक लाख रुपये से अधिक की दैनिक जमा राशि पर ब्याज दर 4 फीसद मिलेगी। यह पहले 4.50 फीसद थी। वहीं, एक लाख से कम की जमा पर ब्याज 3.50 फीसद रहेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्याज दरों में हालिया कटौती से पहले कोटक महिंद्रा बैंक के बचत खाताधारकों को एक लाख तक के जमा पर 3.75 फीसद ब्याज दर मिल रही थी। वहीं, एक लाख से अधिक के जमा पर 4.50 फीसद ब्याज मिल रहा था। गौरतलब है कि हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की है। आरबीआई ने रेपो रेट को 0.40 फीसद घटाकर 4 फीसद कर दिया है। आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट को भी 3.75 फीसद से घटाकर 3.35 फीसद कर दिया है। 

    इस समय बैंकिंग सिस्टम कुछ दबाव में है और कई बैंकों द्वारा जमा पर ब्याज दरों को घटाया जा रहा है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की बात करें, तो यह अपने बचत खाताधारकों को 2.75 फीसद ब्याज दर दे रहा है। वहीं, यस बैंक जैसे दूसरे बैंकों द्वारा भी निकट भविष्य में जमा पर ब्याज दरों में कटौती किये जाने की संभावना है।

    ये हैं विभिन्न बैंकों की जमा पर ब्याज दरें

    इस समय एसबीआई सेविंग अकाउंट पर 2.75 फीसद और इलाहबाद बैंक 3.50 फीसद ब्याज दर दे रहा है। वहीं, बैंक ऑफ इंडिया अपने बचत खाताधारकों को 3.25 से 3.50 फीसद तक ब्याज दर प्रदान कर रहा है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा 3 से 3.25 फीसद, एक्सिस बैंक 3.50 से 4 फीसद, आईडीबीआई बैंक 3.50 से 4 फीसद, आईसीआईसीआई बैंक 3.25 से 3.75 फीसद, एचडीएफसी बैंक 3.25 से 3.75 फीसद, पंजाब नेशनल बैंक 3.25 से 3.80 फीसद, बंधन बैंक 4 से 7.15 फीसद और यस बैंक अपने खाताधारकों को बचत खाते पर 5 से 6.25 फीसद तक ब्याज दर प्रदान कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: सोने की घरेलू और वैश्विक वायदा कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या चल रहा है भाव

    यह भी पढ़ें: छंटनी के शिकार वर्कर्स को मिलेगी आर्थिक मदद, दी आएगी 15 दिनों के वेतन के बराबर राशि