सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए Car Loan पर विभिन्न बैंकों द्वारा ली जा रही ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और EMI की जानकारी

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Tue, 22 Dec 2020 07:45 AM (IST)

    Car Loan आमतौर पर तीन से पांच साल के लिए होता है लेकिन कुछ कर्जदाता सात साल तक के लिए भी कार लोन की पेशकश करते हैं। कार एक ऐसी संपत्ति होती है जिसका समय के साथ मूल्यह्रास होता रहता है। इसलिए एक लंबी अवधि का लोन बेहतर नहीं है।

    Hero Image
    लोन के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Pixabay

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नया साल आने वाला है। इस मौके पर आप अपने लिए, अपने परिवार के लिए और अपने घर के लिए बहुत कुछ खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे। नए साल के मौके पर हर कोई चाहता है कि उसके घर किसी खास वस्तु का आगमन हो, जो पूरे परिवार में खुशियां भर दे और यह एक कार भी हो सकती है। आपमें से कई लोग न्यू ईयर पर में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे। चाहे आप अपनी पहली कार खरीद रहे हों या फिर एक अन्य नई कार खरीदना चाहते हों, एक कार लोन (car loan) आपकी खरीदारी को आसान बना देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार लोन आमतौर पर तीन से पांच साल के लिए होता है, लेकिन कुछ कर्जदाता सात साल तक के लिए भी कार लोन की पेशकश करते हैं। ग्राहक को यह नहीं भूलना चाहिए कि कार एक ऐसी संपत्ति होती है, जिसका समय के साथ मूल्यह्रास होता रहता है। इसलिए एक लंबी अवधि का लोन लेना बेहतर नहीं माना जाता। किंतु अगर आप कम अवधि के लिए कार लोन लेते हो, तो ईएमआई अधिक होगी और ईएमआई के भुगतान से चूक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट को बिगाड़ सकती है।

    आइए जानते हैं कि प्रमुख बैंक कार लोन पर क्या ब्याज दर ले रहे हैं और उनकी प्रोसेसिंग फीस क्या हैं। यहां ईएमआई के लिए लोन राशि एक लाख रुपये और अवधि पांच साल मानी गई है।

    बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) कार लोन पर 7.10 से 10.10 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 1,985 से 2,130 रुपये बनेगी। यहां प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.50 फीसद (न्यूनतम 2,500 रुपये व अधिकतम 10,000 रुपये)+जीएसटी है।

    पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कार लोन पर 7.30 से 7.80 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 1,994 से 2,018 रुपये बनेगी। यहां 31 दिसंबर 2020 तक प्रोसेसिंग फीस में पूरी छूट है।

    देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कार लोन पर 7.70 से 11.20 फीसद तक ब्याज दर ले रहा है। यहां ईएमआई (EMI) 2,013 से 2,184 रुपये बनेगी। यहां प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.20 से 0.50 फीसद (अधिकतम 5,000 रुपये)+जीएसटी है।

    आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक कार लोन पर 7.90 से 9.85 फीसद तक ब्याज दर ले रहा है। यहां ईएमआई 2,023 से 2,117 रुपये बनेगी। यहां प्रोसेसिंग फीस 3,500 से 8,500 रुपये है, जो लोन राशि पर आधारित है।

    नैनिताल बैंक (Nainital Bank) कार लोन पर 7.40 से 9.50 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 1,999 से 2,100 रुपये बनेगी। यहां प्रोसेसिंग फीस में पूरी छूट है।

    इंडियन ओवरसीज बैंक कार लोन पर 7.55 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 2,006 रुपये बनेगी। यहां प्रोसेसिंग फीस पांच लाख तक के लोन पर 0.50 फीसद (न्यूनतम 500 रुपये) और इससे अधिक राशि के लोन पर 0.60 फीसद (अधिकतम 10,000 रुपये) है।

    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) कार लोन पर 6.85 से 7.80 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 1,973 से 2,018 रुपये बनेगी। यहां प्रोसेसिंग फीस प्रति आवेदन 500 रुपये तक है।

    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) कार लोन पर 7.15 से 7.50 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 1,987 से 2,004 रुपये बनेगी। यहां प्रोसेसिंग फीस 1,000 रुपये+जीएसटी है।

    पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) कार लोन पर 7.10 से 7.90 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां ईएमआई 1,985 से 2,023 रुपये बनेगी। यहां फेस्टिव सीजन के दौरान प्रोसेसिंग फीस में पूरी तरह छूट है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें