Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Home Loan Interest Rate के बोझ को कर सकते हैं कम, ये 3 तरीके आएंगे काम

    ग्राहक अपने Home Loan अकाउंट के साथ होम लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा को चुन सकते हैं। इस सुविधा में आप अपनी EMI के अलावा भी अपने होम लोन अकाउंट में अतिरिक्त राशि जमा करवा सकते हैं

    By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Thu, 26 Dec 2019 02:46 PM (IST)
    Home Loan Interest Rate के बोझ को कर सकते हैं कम, ये 3 तरीके आएंगे काम

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। होम लोन एक लंबी अवधि का लोन होता है। इसलिए इस पर दिया जाने वाला ब्याज भी बहुत ज्यादा होता है। अगर आप इस लोन में अपने बकाया का भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो कर्जदाता उसकी वसूली के लिए अलग-अलग तरीके अपनाता है। जब तक आप लोन का पूरा पैसा जमा नहीं करा देते, तब तक कर्जदाता आपकी प्रॉपर्टी का मालिक होता है। कुछ तरीके हैं, जिनसे होम लोन पर ब्याज के बोझ को कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि वे क्या हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होम लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा को चुनें

    होम लोन पर ब्याज दर को कम करने के लिए ग्राहक अपने होम लोन अकाउंट के साथ होम लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा को चुन सकते हैं। इस सुविधा में आप अपनी ईएमआई (EMI) के अलावा भी अपने होम लोन अकाउंट में अतिरिक्त राशि जमा करवा सकते हैं। अकाउंट में अतिरिक्त राशि डालने से आपकी ब्याज राशि और लोन की अवधि घट जाएगी। इसके अलावा आप जरूरत पड़ने पर अपने अकाउंट से इस अतिरिक्त राशि को निकाल भी सकते हैं। हालांकि, होम लोन अकाउंट से पैसा निकालने पर आपकी लोन पर ब्याज राशि बढ़ जाएगी।

    होम लोन का पूर्व भुगतान करें

    अगर आपके पास पर्याप्त पैसा है, तो आपको इस विकल्प को जरूर चुनना चाहिए। इसमें आप अपने होम लोन के लिए पूर्व भुगतान कर सकते हैं। इससे आपके लोन की अवधि घट जाएगी जिससे कुल ब्याज राशि भी कम होगी। वेतनभोगी कर्मचारी चाहें, तो इसके लिए अपने सालाना बोनस की राशि का भी उपयोग कर सकते हैं।

    होम लोन के ऑफर्स चेक करते रहें

    ग्राहक होम लोन के ऑफर्स ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आपको मार्केट में यह चेक कर लेना चाहिए कि कौन सा कर्जदाता कम ब्याज दर पर लोन दे रहा है। अगर आपको लगे कि दूसरे कर्जदाता की ब्याज रेट कम है, तो आप अपना होम लोन स्विच कर सकते हैं।