सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDFC बैंक में ऑनलाइन खोल सकते हैं PPF अकाउंट, जानिए क्या है स्टेप बाई स्टेप तरीका

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 03 May 2019 09:09 AM (IST)

    भारत में रहने वाला हर नागरिक अपने नाम पर या फिर नाबालिग की तरफ से पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    HDFC बैंक में ऑनलाइन खोल सकते हैं PPF अकाउंट, जानिए क्या है स्टेप बाई स्टेप तरीका

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। निजी क्षेत्र का प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को पीपीएफ (PPF) खाता खोलने की भी अनुमति देता है। पीपीएफ खाते में तमाम फायदे मिलते हैं जिसमें टैक्स बेनिफिट भी शामिल है। पीपीएफ में किया गया निवेश, उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी के वक्त निकाली जाने वाली राशि तीनों करमुक्त होती हैं। पीपीएफ खाते को बैंक या डॉकघरों में आसानी से खोला जा सकता है। अगर आपका एचडीएफसी बैंक में खाता है तो आप मिनटों में ऑनलाइन तरीके से पीपीएफ खाता खोल सकते हैं। इसके अलावा आप परंपरागत तरीके से बैंक ब्रांच जाकर भी खाता खुलवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में रहने वाला हर नागरिक अपने नाम पर या फिर नाबालिग की तरफ से पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकता है। एचडीएफसी बैंक में पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए ग्राहक के पास वैलिड आईडी प्रूफ होना जरूरी है। फिर वो चाहे वोटर आईडी कार्ड हो, पैन कार्ड हो, आधार कार्ड हो या फिर आवास का पता प्रमाणपत्र। इसके अलावा उसके पास पासपोर्ट साइज फोटो, डॉक्यूमेंट्स और पे इन स्लिप जो कि बैंक ब्रांच एवं पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध होती है। इसके अलावा नॉमिनेशन फॉर्म भी जरूरी होता है।

    जो लोग पहले से ही एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं वो यहां ऑनलाइन माध्यम से पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं। एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाए जाने की प्रक्रिया पेपरलैस और इंस्टेंट होती है। इस खाते को आप किसी भी वक्त खुलवा सकते हैं। एचडीएफसी बैंक में पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए आपकी नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट होनी चाहिए। साथ ही आपका आधार नंबर भी बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। वहीं आपका मोबाइल नंबर जो कि बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है उसका भी चालू रहना अनिवार्य है। एचडीएफसी बैंक के मुताबिक इसमें एक ओटीपी भेजा जाएगा इंस्टेंट पीपीएफ खाता खुलवाने हेतु ई-साइन/ई-ऑर्थराइज के लिए जरूरी होगा।

    एचडीएफसी बैंक में कैसे खोलें ऑनलाइन पीपीएफ खाता:

    • स्टेप-1: एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट www.hdfcbank.com पर जाइए।
    • स्टेप-2: अपने आईडी और पासवर्ड के माध्यम से एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग को लॉगइन कीजिए।
    • स्टेप-3: खाते के भीतर पब्लिक प्रोविडेंट फंड के बैनर पर क्लिक कीजिए।
    • स्टेप-4: अगली स्क्रीन पर दिखाई दे रही डिटेल को कन्फर्म करें और उस अमाउंट को एंटर करें जिसे आप डिपॉजिट करना चाहते हैं।
    • स्टेप-5: सबमिट करने से पहले आप नॉमिनी के नाम को जोड़ सकते हैं।
    • स्टेप-6: आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और एक कार्यकारी दिवस में आपका खाता खुल जाएगा। यह उस सूरत में होगा अगर आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक्ड है। इसकी जानकारी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।
    • स्टेप-7: एक बार पीपीएफ खाता खुल जाने के बाद आपके बैंक खाते से पीपीएफ अकाउंट में खुद ही पैसा ट्रांसफर होता जाएगा।

    ध्यान रखें अगर आपका आधार नंबर आपके बैंक खाते के साथ लिंक्ड नहीं है तो सबसे पहले इसे लिंक्ड करा लें, ताकि इस प्रक्रिया में कोई व्यवधान न आए।

    यह भी पढ़ें: EPF और PPF में जान लीजिए क्या होता है अंतर और कहां मिलता है बेहतर ब्याज

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें